Auraiya Ruckus on The Road: एक महिला ने बीच बाजार में अपने पति को देख उस समय हंगामा काटा जब महिला का पति (Husband) अपनी बाइक से अपनी प्रेमिका (Lover) को घुमा रहा था. महिला का आरोप है कि वो अपने पति को कई बार रोक चुकी है लेकिन इसके बाद भी पति अपनी प्रेमिका से मिलता रहता है. हालांकि, घंटो चले हंगामे के बाद मौका देख पति और प्रेमिका दोनों वहां से चले गए. इस बीच कुछ लोगों ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया.


बीच बाजार हुआ हंगामा 
औरैया सदर थाना क्षेत्र के संजय गेट के पास बीच बाजार में अचानक एक महिला और एक बाइक सवार के बीच हंगामा देखने को मिला. हंगामा देख वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे लेकिन लोग हंगामे की वजह नहीं समझ पा रहे थे. इस बीच बातचीत से ये पता चला कि बाइक सवार महिला का पति है बाइक से घूम रही महिला पति की प्रेमिका है. महिला आरोप लगाते हुए कह रही थी कई बार समझने के बाद भी दोनों का मेल मिलाव कम नहीं हो रहा है, दोनों चोरी चुपके मिलते रहते हैं. 


मौके पर जुट गई भीड़ 
दरअसल, महिला अपनी बेटी को लेकर संजय गेट पहुंच ही रही थी कि उसकी नजर बाइक पर बैठे उसके पति और पति की प्रेमिक पर पड़ी. जिसके बाद महिला ने बाइक को रोका और बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. घंटो चले हंगामे के बीच महिला के चिल्लाने के बाद भी पति और प्रेमिका कुछ भी नहीं बोले और चुपचाप उसकी बीत सुनते रहे. इसी दौरान हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने मामले को समझा तो पता चला कि पारिवारिक मसला है. पति अपनी प्रेमिका को घुमाने फिराने निकला था लेकिन अचानक बीच बाजार पत्नी के मिल जाने से हंगामा खड़ा हो गया.


पति बोलता रहा झूठ 
हंगामे के बीच प्रेमिका ने कई बार टेंपो पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन गुस्से में महिला ने उसे टेंपो में नहीं बैठने दिया. घंटों चले ड्रामे के बाद चुपचाप से मौका देख कर पति और प्रेमिका का अलग-अलग रास्ते चले गए. महिला के बार-बार चिल्लाने और बातचीत से पता चल रहा था कि महिला का पति स्वास्थ्य विभाग में है और कई सालों से एक दूसरी महिला से टच में रहकर घूमता है, उससे बातचीत करता है. महिला ने कई बार अपने पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो झूठ बोल देता था कि वो अब किसी लड़की से बातचीत नहीं करता है.


महिला ने किसी ने नहीं की बात 
इस पूरे मामले को लेकर वहां मौजूद लोगों ने जब महिला से बात करनी चाही तो महिला ने किसी से बात ना करते हुए चुपचाप वहां से चली गई. हालांकि, इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया जिसके बाद इस वीडियो का चर्चा पूरे औरैया जिले में हो रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Prayagraj में खनन माफियाओं का कारनामा, गंगा की धारा को किया कैद, नदी के बीच बनाई सड़क


Ram Navami Violence: रामनवमी पर 10 राज्यों में हुई हिंसा पर बोले सीएम योगी- यूपी में शांति है, यहां दंगा फसाद की जगह नही