Auraiya News: औरैया में जमीन विवाद पर कार्रवाई न होने से नाराज महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Auraiya News: महिला को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख ग्रामीणों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान वहां काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
Auraiya Police News: औरैया जिले में एक महिला, पुलिस थाने में न्याय न मिलने और बार-बार थाने के चक्कर लगाने से परेशान होकर रेल की पटरी पर जाकर लेट गई. आसपास के लोगों ने जब उसे वहां देखा तो उसो काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी महिला मानने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ महिला कर्मियोंने उसने समझाया और अपने साथ ले गई. महिला ने कहा कि वो काफी समय से परेशान हैं पुलिस उसकी मदद के लिए तैयार नहीं है. वो थाने जाते है तो भगा दिया था है.
दरअसल पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. औरेया के अछल्दा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप हैं कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. जब भी वो अपनी शिकायत लेकर थाने जाती है तो पुलिसवालों द्वारा उसे वहां से भगा दिया जाता है. वो थाने के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गई है. पुलिस से न्याय न पाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की और इसी इरादे से रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंच गई.
पुलिस के फूले हाथ-पैर
इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. महिला को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख ग्रामीणों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान वहां काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला कर्मियों ने घंटों उसे समझाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया, जब कहीं जाकर महिला शांत हुई. जिसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई और उसे सकुशल घर वापस भेज दिया.
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, अछल्दा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसमें 8 जुलाई को दोनो पक्षों के तीन-तीन लोगों के खिलाफ चालान किए गए है. वही उपजिला महोदय को 133 आईपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की गई है.
ये भी पढ़ें- UP News: बाढ़ और जलभराव पर सीएम योगी की बैठक, अधिकारियों को किया अलर्ट, दिए ये निर्देश