Auraiya News: औरैया में महिला ने लगाई झोपड़ी में आग, खुद पर डाला पेट्रोल, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Auraiya News: महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर उसकी झोपडी में आग लगी हुई है. अक्सर दूसरे पक्ष के लोग पुलिस की शह में उसके साथ गाली गलौज करते हैं.
Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में पुलिस के उस समय हाथ पैर फूल गए, जब दो पक्षों के विवाद में पुलिस (Police) के सामने ही दूसरे पक्ष ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दी और एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल (Petrol) डाल लिया, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना को होने से रोक लिया. इस दौरान वहां काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा है. महिला ने पुलिस ने कब्जा दिलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके ही कहने पर उसे खेतों में बनी झोपड़ी में आग लगा दी. इसके बाद महिला पुलिस ने किसी तरह उसे समझाया और शन्ति व्यवस्था बनाई. बहरहाल पुलिस के उच्चधिकारी मामले की जांच की बात कहते नज़र आ रहे है.
कुछ महीने पहले ही ऐसी ही तस्वीरें कानपुर देहात जिले में दिखाई दी जहां कब्जा दिलाने गयी पुलिस और राजस्व की टीम के सामने माँ बेटी की झोपड़ी के अंदर जल कर मौत हो गई थी और उन दोनों की मौत के पीछे की वजह पुलिस प्रशासन और राजस्व टीम पर लगा था. इसी तरह औरैया में भी महिला ने पहले अपनी झोपड़ी को आग लगा दी और खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया. वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे है.
महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल औरैया जिले के एवराकटरा थाना क्षेत्र के पटना गांव में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. उसने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर उसकी झोपडी में आग लगाई है. महिला का कहना है कि किसी भी तरीके से उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और इसमें पुलिस की पूरी शह है. महिला ने गांव के रहने वाले शीशपाल, उदयवीर, सुनील और उनके साथ कई और लोगों से पुलिस के मिले होने की बात कही और कहा कि पुलिस के लोग आए दिन आते है उसे बुरा भला कहते है. आज भी पुलिस ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और पुलिस के सामने ही झोपडी में आग भी लगा दी. इनकी जमीन उसके खेतो से काफ़ी दूर है फिर भी यह लोग जबरन कब्जा कर रहे है और पुलिस और सीओ साहब भी इन लोगों की मदद कर रहे हैं.
इधर इस पूरे ममले को लेकर डिप्टी एसपी ने बताया की एवराकटरा थाना क्षेत्र के गांव पटना में चकबंदी को लेकर राजस्व की टीम आई थी, लेकिन महिला ने खुद ही अपनी झोपड़ी में आग लगा ली, कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मालन पुल टूटने पर नाराजगी जताई, जांच के दिए गए आदेश