Auraiya News: गर्लफ्रेंड से बात करने का था शक, प्यार में पागल आशिक ने दोस्त को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
Auraiya Police: आरोपी सार्थक तिवारी ने बताया कि वह शेखर तिवारी को पहले से जानता था. उसको शक था कि शेखर तिवारी उसकी गर्लफ्रेंड से बातचीत करता था, जिसको लेकर उसे मारने का प्लान बनाया गया.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में एक चौंका देने वाला मामला सामने सामने आया है, जहां एक दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दूसरे दोस्त को गोली मार दी, क्योंकि उसे दोस्त पर शक था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड से बातचीत करता था. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने घायल लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया.
दरअसल, यह पूरा मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का है, जहा बीते एक दिन पहले गांव में दिनदहाड़े एक 18 साल के लड़के को कुछ लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुची पुलिस ने घायल लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गम्भीर होता देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया इधर गांव में खुलेआम गांव के लड़के पर चली गोली से पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही एसपी खुद पहुंची और आरोपियो की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की गई.
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जो कि घटना में शामिल थे. पकड़े गए आरोपियो में से मुख्य आरोपी सार्थक तिवारी, गोपाल अवस्थी और रजनीश के पास से एक बाइक और 315 बोर का तमंचा बरामद पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने घटना के पीछे की वजह बताई, जिसमें सार्थक तिवारी ने बताया कि वह शेखर तिवारी को पहले से जानता था. उसको शक था कि शेखर तिवारी उसकी गर्लफ्रैंड से बातचीत करता था, जिसको लेकर उसे मारने का प्लान बनाया गया और अपने साथियों के साथ मिलकर शेखर शुक्ला को मौका देखकर गोली मारी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील