Auraiya News: औरैया में युवक को अजगर ने काटा, डिब्बे बंद कर सांप को अस्पताल ले गए परिजन, मचा हड़कंप
Auraiya News: दरअसल राजकुमार नाम का युवक घर में बने कमरे में भूसे की झल्ली उठा रहा था, तभी एक कीड़े ने काट लिया. राजकुमार ने जब ठीक से देखा तो वो हैरान रह गया ये कोई कीड़ा नहीं बल्कि अजगर सांप था.
Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक को अजगर सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो युवक अजगर को डिब्बे में लेकर परिजनों के साथ अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल में जब डॉक्टर और स्टाफ ने उसके पास सांप को देखा तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल उस सांप को जंगल में छुड़वाया गया और डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू किया. युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में राजकुमार नाम का युवक घर में बने कमरे में भूसे की झल्ली उठा रहा था तभी एक कीड़े ने आकर उसे काट लिया. राजकुमार ने जब कमरे में देखा तो वह हैरान हो गया. उसे काटने वाला कोई छोटा मोटा कीड़ा नहीं, बल्कि अजगर सांप था. इसके बाद वो घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया. कुछ देर बाद जब राजकुमार की हालत बिगड़ी तो उसने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन बुरी तरह घबरा गए.
सांप को देखकर अस्पताल में मचा हड़कंप
राजकुमार की तबियत बिगड़ते देख परिजन उसे तत्काल पास के अस्पताल में ले गए. इसके साथ ही सांप की पहचान के लिए वो सांप को भी अपनी साथ ले गए. अस्पताल के स्टाफ ने जब उनके हाथों में सांप को देखा तो वहां हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद स्टाफ तीमारदार भी हैरान रह गए. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने राजकुमार का इलाज शुरू किया इसके साथ ही उन्होंने परिजनों से कहा कि वो तुरंत इस सांप को जंगलों में छोड़कर आएं. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.
इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि एक युवक अस्पताल में आया था, जिसका नाम राजकुमार था. युवक को किसी सांप ने काटा था, जिसे वो अपने साथ लाया था. वह अजगर की तरह ही था. हमने अस्पताल में बिगड़ते माहौल को देखते हुए उसे जंगलों में छोड़ने को कहा. जिसके बाद परिजन उसे छोड़ आए हैं. युवक की हालत में सुधार है. जो डोज लगने चाहिए थे वह तत्काल दिए गए, जिससे उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड के सभी देवस्थलों और मंदिरों का होगा विकास, सीएम पुष्कर धामी ने बताया सरकार का प्लान