UP News: औरैया (Auraiya) जिले में लड़ाई-झगड़े के बाद एक महिला का पति उसे छोड़कर चला गया और जब छह महीने बाद उससे मुलाकात हुई तो पता चला कि उसकी एक और पत्नी है. सपना के मुताबिक उसने 10 साल पहले उसने शहजाद नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. कुछ समय के बाद शहजाद ने धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. महिला झांसी की रहने वाली है.  


महिला ने बताया कि जब वह उसकी तलाश करते हुए औरैया जिले के एक घर पहुंची तो पता चला कि शहजाद की दूसरी पत्नी भी है. जब सपना ने शहजाद और अपनी शादी के बारे में उसके घरवालों को बताया तो घरवालों ने मारपीट शुरू कर दी. महिला ने बताया कि शहजाद अपने साथ रखने के लिए अक्सर धर्मपरिवर्तन का दबाब बनाता था. पिछले छह महीने से अपने पति की तलाश कर रही झांसी की रहने वाली सपना ने औरैया पुलिस में एक तहरीर दी है.


पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है


सपना ने तहरीर में लिखा, ' शहजाद राईन नाम के युवक ने मुझे प्यार में फंसाया और  मेरे साथ प्रेम विवाह किया. कुछ साल से शहजाद धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. वह मुझे झांसी में ही छोड़कर चला गया. मैं पिछले छह महीने से अपने पति की तलाश करती रही. तब मुझे किसी तरह औरैया जिले में उसका पता मिला. जब आज मैं उसके घर आई तो उसके घरवालों ने बुरी तरीके से पीटा और गाली गलौज कर मुझे भगा दिया.' अब इस मामले में डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया औरैया कोतवाली में एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है. वह झांसी जिले की रहने वाली है. उसने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसने झांसी में 10 साल पहले एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वह उसे छोड़कर चला आया. मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले में जांच शुरू की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का दावा- 'अकेले बीजेपी में दम नहीं जो...'