भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की तिकड़ी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को डर लगता है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेजा मार्केस हैरिस ने इस बात का खुलासा किया है। एक सीरीज में हैरिस ने खुलासा किया है कि 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय सीमरों का सामना करने से डर रहे थे और उनका सामना करने में मुश्किल हो रही थी।
उन्होंने ये भी कहा कि इन गेंदबाजों का सामना करने के दौरान मैं डर गया था। भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना पर्थ की पिच पर करना खतरनाक था। उस मैच में पिच पर खेलने में बड़ी कठिनाई सामने आ रही थी। बतादें कि इस मैच में हैरिस को हेलमेट में गेंद लगी थी जबकि उनके ओपनिंग जोड़ीदार एरन फिंच को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था क्योंकि उनके दाएं हाथ की उंगली में गेंद लगी थी।
बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। भारतीय टीम ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
यह भी पढ़ें: खून की उल्टियों के बावजूद मैदान पर डटे थे युवी, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था शतक