कोरोना वायरस के चलते लगभग पूरी दुनिया थम गई है। इस महामारी ने करोड़ों लोगों की जिंदगियों को थाम दिया है। वायरस के चलते ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को टाल दिया गया है तो वहीं, क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना के कारण क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट तो रद्द हुए ही हैं इसके अलावा इसने कई क्रिकेटर्स की शादी को भी टाल दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों को इस महामारी के चलते अपनी शादी को टालना पड़ा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर शादी के लिए अप्रैल का महीना मुफीद माना जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है।
किन-किन क्रिकेटर्स की टली शादी
शादी रद्द करने वाले क्रिकेटर्स में लेग स्पिनर एडम जंपा, तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड, डी आर्ची शॉर्ट, मिचेल स्वेपसन, एलिस्टर मैकडेरमोट, एंड्रयू टाय, जेस जोनासन और कैटलिन फ्रायट शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में ग्लैन मैक्सवेल और पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। इन दोनों ने भी अपनी शादी को टालने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया में हजारो कोरोना संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग साढ़े 5 हजार है। कोरोना वायरस से अब तक यहां 28 लोगों की मौत हो चुकी है।