Aligarh News Today: साल 2023 का आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की मेजबानी में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6वीं बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जीत का जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रख दिया था. 


वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रखने की फोटो वायरल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस में मिशेल मार्श की खूब किरकिरी हुई थी. वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखने को लेकर अलीगढ़ न्यायायल में एक वाद दायर किया गया है, इस मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. 


अलीगढ़ कोर्ट के इस आदेश के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


ऑलराउंडर मिशेल मार्श को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 3.40 करोड़ में खरीदा है. जांच के बाद अगर मिशेल मार्श दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें दुनिया की सबसे फेमस क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल में खेलने का मौका गंवा भी सकते हैं.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साल 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6वीं बार खिताब जीता था. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने जमकर जश्न मनाया. जीत का जश्न मनाते हुए मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर दोनों पर रखकर बैठे हुए नजर आए. इस दौरान उनके हाथ में शराब भी थी. 


इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए भारत समेत दुनिया भर क्रिकेटरों और खेल प्रशंसकों ने मिशेल मार्श के इस हरकत की आलोचना की और इसे ट्राफी का अपमान बताया. इस घटना उत्तर प्रदेश में ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांउडर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. 


मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, बाद में मिशेल मार्श ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए इस पर सफाई दी थी. जब मिशेल मार्श से पूछा गया किया क्या आप इस तरह की हरकत दोबारा करेंगे, तो उन्होंने कहा था कि "अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो शायद हां." मिशेल मार्श ने ये भी कहा कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रापी पर पैर रखकर कोई अपमान नहीं किया था.


30 दिसंबर को नोएडा कूच करेंगे यूपी के किसान, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का ऐलान