Noida Development Projects: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर नोएडा (Noida) वासियों को तीन परियोजनाओं का तोहफा प्राधिकरण (Noida Authority) ने दिया है. ये तीनों परियोजनाएं करीब 10 करोड़ की लागत की हैं, जिन्हें आज जनता के लिए समर्पित कर दिया गया. इस लोकार्पण के मौके पर नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) के अलावा विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) और क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) भी मौजूद रहे.  


परियोजनाओं का किया लोकार्पण
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण से आम जनता को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा. पहली परियोजना प्राधिकरण की भूमिगत पार्किंग थी जिसकी लागत 4 करोड़ 92 लाख है. वहीं, दूसरी परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर के पास फुटओवर बज का निर्माण किया गया जिसकी लागत करीब 5.77 करोड़ है. एक पार्क का भी निर्माण किया गया है जिसे जनता को समर्पित कर दिया गया है.


विकास की गंगा बह रही है
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास की गंगा बह रही है. एक के बाद एक हो रहे विकास कार्यों से आम जनता को लगातार लाभ मिल रहा है. भूमिगत पार्किंग से जहां लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी वहीं नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बने ओवरब्रिज से आम जनता बिना किसी हादसे का शिकार हुए सड़क को पार कर सकेगी.  


जनता को मिलेगा लाभ 
वहीं, नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि योगी सरकार की लगातार प्राथमिकता रही है कि जनहित में ज्यादा से ज्यादा कार्य किए जाएं. जनता को लाभ मिले और उसी दिशा में नोएडा प्राधिकरण और सरकार काम कर रही है. आज तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है. इसमें भूमिगत पार्किंग, फुटओवर ब्रिज शामिल हैं. इन परियोजनाओं के लोकार्पण से जनता को सीधा लाभ मिलेगा.  


विकास के पथ पर अग्रसर है नोएडा
पंकज सिंह ने कहा कि एक के बाद एक हो रहे विकास कार्यों से नोएडा लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है और वो दिन दूर नहीं जब नोएडा विकास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार से लेकर नोएडा प्राधिकरण सभी इस शहर को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.



ये भी पढ़ें:  


Police Alankaran Samaroh: सीएम योगी ने पुलिस मुख्यालय में पदक अलंकरण समारोह में लिया हिस्सा, जानें- क्या कहा 


Triple Murder: कानपुर में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, बेरहमी से की गई पति-पत्नी और बेटे की हत्या