नोएडा में ऑटो वाले की गुंडई, तय किराये से अधिक देने से किया इंकार; तो सवारी को खूब पीटा
नोएडा में जब तय किराये से अधिक मांगने पर सवारी ने उसे देने से इंकार कर दिया, तो ऑटो वाले ने सवारी को जमकर पीटा। सुपरटेक केपटाउन के गार्डों ने भी की पीड़ित की बहन से मारपीट।
![नोएडा में ऑटो वाले की गुंडई, तय किराये से अधिक देने से किया इंकार; तो सवारी को खूब पीटा Auto driver beat passenger for not giving more than fixed conveyance charges in noida नोएडा में ऑटो वाले की गुंडई, तय किराये से अधिक देने से किया इंकार; तो सवारी को खूब पीटा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/13074416/noida-auto2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में ऑटो चालक की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां उसने अपनी ही सवारी के साथ मारपीट की और ये मामला अब पुलिस तक जा पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति से पहले ऑटो वाले ने और बाद में सोसायटी के गार्डों ने गाली-गलौज व मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सुपरटेक केपआउन के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद ये तस्वीरें उस समय की है, जब आकाश वार्ष्णेय का ऑटो चालक के बीच विवाद हुआ था। सुपरटेक केपटाउन निवासी आकाश वार्ष्णेय ने सेक्टर-71 से अपने घर जाने के लिए ऑटो लिया, लेकिन केपटाउन सोसायटी पहुंचने के बाद ऑटो वाला तय किराये से अधिक मांगने लगा।
अधिक किराया देने से इंकार करने पर ऑटो वाले ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब ऑटो वाला आकाश को पीट रहा था, तब सोसाइटी के गार्डों ने कोई मदद नहीं की और जब आकाश अपनी मदद के लिए 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर रहा था। इसी बीच सोसायटी के गार्डों ने ऑटो वाले को भगा दिया। उसके बाद आकाश के परिवार के लोगों आए तो गार्डों ने उनके साथ भी बदसलूकी की और उनकी बहन के साथ मारपीट की।
पीड़ित आकाश वार्ष्णेय का कहना है कि वह सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के रेजिडेंट हैं। ऐसे में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डस को मेंटेनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर मोटी रकम ली जाती है। इस लिहाज से सिक्योरिटी गार्डस को उनकी मदद करनी चाहिए थी, लेकिन सिक्योरिटी ने न सिर्फ ऑटो वाले को वहां से भगा दिया, बल्कि उनकी बहन के साथ मारपीट की। आकाश वार्ष्णेय की शिकायत पर सेक्टर -49 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
नोएडा: ट्रक चालक की हत्या करनेवाले 7 बाउंसर गिरफ्तार, मनमाना टोल टैक्स का किया था विरोध नोएडा: टोल बूथ पर बाउंसरों से हुआ विवाद, 6 घंटे बाद कैंटर चालक का मिला शव![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)