Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना के चलते हुए स्थगित हुआ ऑटो एक्सपो, पढ़ें खबर
कोरोना के चलते ऑटो एक्सपो को टाल दिया गया है. ऑटो एक्सपो अगले साल 2 से 9 फरवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला था.
![Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना के चलते हुए स्थगित हुआ ऑटो एक्सपो, पढ़ें खबर Auto Expo 2022 Greater Noida postponed Due To COVID-19 in India SIAM ann Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना के चलते हुए स्थगित हुआ ऑटो एक्सपो, पढ़ें खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/8ed01000d599c3ff5e1d131d1f1c8fe4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना वैश्विक महामारी का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. यही वजह है इस बार इस महामारी से ऑटो एक्सपो भी अछूता नहीं रहा. महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आयोजकों ने इस बार ऑटो एक्सपो ना लगाने का निर्णय लिया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा
इस बार ऑटोमोबाइल प्रेमियों को निराश होना पड़ेगा क्योंकि ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में हर दो वर्ष में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो को स्थगित कर दिया गया है. ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ऑटो एक्सपो में देश-विदेश से लोग इकट्ठा होते हैं और ऐसे में कहीं ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा.
मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया निर्णय
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के डारेक्टर राजेश मेनन ने बताया कि भारतीय ऑटो एक्सपो 2022 को टाल दिया गया है. अगले साल 2 से 9 फरवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो को कोविड-19 महामारी के कारण और मौजूदा हालात को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
नई तारीख पर हो सकता है विचार
सियाम के मुताबिक इस तरह के आयोजनों को लोग बेहद नजदीक से देखते हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. इसलिए, इस महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑटो एक्सपो का आयोजन निरस्त कर दिया गया है. सियाम का ये भी मानना है कि अगर इस महामारी की तीसरी लहर में ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया तो इस वर्ष के अंत में नई तारीख पर विचार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: बरेली से श्रावस्ती पहुंच गया फ्री फायर गेम का शौकीन बच्चा, पुलिस ने दोस्त के घर से किया बरामद
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेगी 2500 रुपये की आर्थिक मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)