Gorakhpur News: अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में 11 जुलाई को सवार एक यात्री ने पेंट्रीकार के कचरा के गलत निस्तारण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिकायत की गई. इसके साथ ही आरोपी कांट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इसे गंभीरता से लेते हुए लाइसेंसधारी के खिलाफ 15 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया है. इसके साथ ही आरोपी लाइसेंसधारी को भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करने की हिदायत भी दी गई है. वहीं पेंट्रीकार में गैर जिम्मेदाराना तरीके से ड्यूटी कर रहे संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को अवध असम एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से कचरे के गैर जिम्मेदाराना निपटान को उजागर करने वाले एक चिंतित नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की गई. इस वीडियो शिकायत के बाद तिनसुकिया डिवीजन रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने तत्काल निर्णायक कार्रवाई की. शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लाइसेंस धारी के खिलाफ 15 हजार रुपए का भारी जुर्माना लगाया.
पेंट्रीकार कर्मचारी को किया गया गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त सभी ट्रेनों में स्वच्छता प्रोटोकॉल का कड़ाई से गार्ड से पालन सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की गई. इसके अलावा, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर जहां यह घटना हुई. इस दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार संविदा कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई. संबंधित पेंट्रीकार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जवाबदेही सुनिश्चित करने और भविष्य में इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे पर ट्रेनों में साफ-सफाई व गारबेज के निपटान के लिए ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग कर्मचारियों को गारबेज बैग उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें गाड़ियों में साफ-सफाई के बाद कचरे को गारबेज बैग में रखा जाता है. इस गारबेज बैग को नामित क्लीन ट्रेन स्टेशन पर निस्तारित किया जाता है. जहां से उसे गारबेज डिस्पोजल प्वाइंट पर भेज दिया जाता है. इसी प्रकार गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने वाली गाड़ियों की साफ-सफाई के उपरान्त गारबेज को गारबेज डिस्पोजल प्वाइंट पर भेज दिया जाता है. गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-09 के निकट गारबेज डिस्पोजल प्वाइंट बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Muharram 2024: मुहर्रम जुलूस में विवादित नारेबाजी पर साधु संतों ने जताई नाराजगी, सीएम योगी से कार्रवाई की उठाई मांग