Avadh Ojha Profile: मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सर्विस की पढ़ाई कराने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो चुकी हैं, अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ये सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई. आईए आपको बताते हैं कि अवध ओझा कौन हैं और वो अक्सर सुर्खियों में क्यों रहते हैं.
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. वो उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. उन्हें सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' के नाम से जाना जाता है. उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. वो राजनीतिक तौर पर भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल को लेकर वो अपनी राय भी रखते आए हैं.
AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा की पहली प्रतिक्रिया, बताया राजनीति में क्यों ली एंट्री?
कौन हैं अवध ओझा?
अवध ओझा के पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है वो पोस्टमास्टर थे, कहा जाता है कि उन्होंने (अवध ओझा के पिता) अपनी पत्नी को को शिक्षित करने के लिए पांच एकड़ जमीन तक बेच दी थी. जिसके बाद वो वकील बनीं, अवध ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा से ही की. जिसके बाद उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से दसवीं के आगे की पढ़ाई की. बचपन वो काफी शरारती थे. अक्सर स्कूल से उनकी शिकायतें आती थीं.
बताया जाता है कि अवध ओझा आईएएस बनना चाहते थे. जिसके लिए उनके माता-पिता ने जमीन बेचकर उन्हें दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई करने भेजा. यूपीएससी की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम की परीक्षा भी पास की लेकिन, मेंस क्लीयर नहीं कर पाए. जिसके बाद वो वापस आ गए. अवध ओझा दिल्ली से इलाहाबाद आ गए और उन्होंने यहां अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर बने चर्चित चेहरा
शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को पसंद नहीं आया और लेकिन फिर उन्होंने अपना स्टाइल बदला जिसके बाद वो छात्रों के पसंदीदा टीचर की लिस्ट में शामिल हो गए. उनके पढ़ाने का अनूठा तरीका और ज्ञान ने छात्रों को बहुत प्रभावित किया. जिसके बाद धीरे-धीरे उनका नाम देश के मशहूर और अच्छे शिक्षकों की सूची में शामिल हो गया. अवध ओझा आईएएस की कोचिंग कराने वाले कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं.
अवध ओझा का किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर अकाउंट नहीं है. हालांकि वो एक RAY Avadh Ojha नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इसके अलावा उनका एक ऑफिशियल ऐप Avadh Ojha भी हैं. उनके वीडियो और स्पीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. युवाओं में उनकी काफी पॉपुलेरिटी है.