वक्फ बिल पेश होने से पहले अवधेश प्रसाद ने पूछा ये सवाल, हंसने लगे सपा सांसद
लोकसभा में वक्फ विधेयक पेश होने से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रश्नकाल में एक अहम सवाल पूछा.

UP News: बजट सत्र (Budget Session 2025) के दूसरे चरण में बुधवार, 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment bill) पेश होना है. इससे पहले प्रश्न काल में फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने सवाल पूछा. अवधेश प्रसाद के प्रश्न पूछने के बीच में सपा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन्हें बता रहे थे कि वह अपने सवाल में और क्या जोड़ें. इस पर अखिलेश के पीछे बैठे सपा सांसद हंसने लगे.
हालांकि रेल मंत्री जब अवधेश प्रसाद के सवाल का जवाब देने के लिए उठे तो उन्हें सबसे पहले अखिलेश यादव को घेरा और कहा कि उन्हें टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है.
दरअसल अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या , लखनऊ से वंदेभारत चलती है. लेकिन मान्यवर यह दो तीन बार सांड़ से टकरा गई है. कितनी बार टकराई है. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि इटावा में कितनी बार टकराई तो अवधेश ने पूछा- इटावा में टकराई.
रेल मंत्री ने दिया ये जवाब
सवाल खत्म होने के बाद जब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जवाब देने के लिए उठे तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रश्न है और मैं इसका जवाब डीटेल में देना चाहूंगा. अखिलेश जी के कमेंट की जरूरत नहीं है. यह विषय बहुत ही जरूरी सुरक्षा का विषय है.
वैष्णव ने कहा कि जब लाइन पर पशु आते हैं तो यह बड़ी दिक्कत है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए फोकस्ड वे में काम जारी है. देश भर में अभी तक नए डिजाइन की फेंसिंग (बाड़ेबंदी) की गई है. यह करीब 800-900 किलोमीटर में की गई है. जहां-जहां यह फेंसिंग की गई वहां ऐसी दुर्घटनाएं 0 हो गईं हैं. इसका बहुत लाभ मिला है. गाड़ी के आगे पशु आने से दुर्घटनाएं कम हुई है. यह देश के कई और भागों में करेंगे.
UP Politics: यूपी में सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने भेजा संदेश! कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

