Varanasi News: वाराणसी में सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने मंदिरों से साई की मूर्ति हटाने का ऑडियो क्लिप जारी कर खुला समर्थन किया है. जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने काशी के सनातनी मन्दिरों से साईं बाबा की प्रतिमा को हटाने को शास्त्रसम्मत व सराहनीय कार्य बताया है. इसके साथ ही सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की गिरफ्तारी पर गुस्सा व्यक्त किया है.
इस समय काशी के परम्परागत सनातनी मन्दिरों से साईं के विग्रह को हटाया जा रहा है. इसका स्वागत करते हुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सनातनी मन्दिरों में पुजारियों व प्रबन्धकों की नासमझी लापरवाही व शिथिलता से लोभ भय अथवा अन्य कारणों से ऐसी मूर्तियाँ स्थापित कर दी गईं. जिनका सनातन धर्मशास्त्रों में न तो उल्लेख है न तो कोई उनकी पूजा की विधि है. न ही सनातनधर्मियों को उनसे किसी भी प्रकार की प्रेरणा मिलती है.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, काशी में एक अच्छा कार्य हो रहा था. हमको भी लोगों ने बताया था तो हमने कहा कि ये अच्छा कार्य है अभिनन्दनीय है. ऐसे में अब पता चला है कि ऐसा उत्तम सनातनधर्मानुरूप जो कार्य था मन्दिरों के परिष्कार का कार्य था. अशुद्धि को दूर करने का कार्य था उस कार्य में लगे लोगों में से एक पं अजय शर्मा जी को पुलिस ने किन्ही लोगों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी अनेक धाराएं भी लगाई हैं.
'मंदिरों की शुद्धि से किसी को क्या आपत्ति'
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, हम नही समझ पाते हैं कि अगर हम अपने मन्दिरों में कोई शुद्धि कर रहे हैं, परिष्कार कर रहे हैं तो उसमें लोगों को क्या आपत्ति हो सकती है? जो लोग ये कार्य कर रहे थे. उन्होंने स्पष्टता के साथ कहा है कि अगर कोई किसी का भक्त है तो वो उनका अलग मन्दिर बनाए उसमें उसकी पूजा करे. हालांकि मन्दिर तो सनातनी देवताओं का होता है. लेकिन फिर भी इतने तक तैयार हैं कह रहे हैं अलग मन्दिर बना लें और अपने स्वयं पूजा करें तो जब इतनी बात कही जा रही है. अपमान किसी का किया नही जा रहा है. मूर्ति तोड़कर फेंकी नही जा रहा है. जब वहाँ से हटाया जा रहा तब उसे ढंक कर आदरपूर्वक हटाया जा रहा है ताकि किसी की भावना को ठेस न लगे.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सभी सनातनियों से अजय शर्मा के समर्थन आने की अपील करते हुए कहा कि उनका मुकदमा हम लोग कानून की परिधि में रहकर दृढ़ता से लड़ेंगे. शंकराचार्य महाराज को भारत भ्रमण के दौरान जब ज्ञात हुआ कि काशी में साईं की प्रतिमा हटाई जा रही है और उस सुकृत्य को सम्पादित करने वाले पं अजय शर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तो उन्होंने ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से अपना सन्देश सम्प्रेषित किया हैं.
ये भी पढे़ं: अमेठी हत्याकांड में यूपी पुलिस पर आकाश आनंद ने कसा तंज, कहा- एनकाउंटर कर भी देंगे तो...