हाथरस पहुंचे UP के मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
हाथरस कांड को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंच गए हैं. दोनों बड़े अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
लखनऊ: हाथरस कांड को लेकर यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद अवनीश अवस्थी ने बताया कि 'हमने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
अधिकारी सीएम योगी को देंगे रिपोर्ट इस बीच पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से सवाल भी किए, जिसका अधिकारियों ने जवाब दिया. दोनों अधिकारी हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने इन दो बड़े अधिकारियों को हाथरस जाने का निर्देश दिया है. हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष का चौतरफा दबाव है. विपक्षी दल सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ACS Home Avnish Awasthi and DGP HC Awasthy meet the family of the alleged gangrape victim in #Hathras. pic.twitter.com/sCFUx3ZEP6
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
इलाज के दौरान हुई मौत गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था. वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी. लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे.
आरोपी गिरफ्तार बता दें कि मामले में अभीतक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं यूपी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: