18वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को शपथ ली. इस दौरान सदन में जय श्री राम के नारे लगे. इतना ही नहीं जय अवधेश जय अखिलेश के भी नारे लगे. सांसद अवधेश पासी की शपथ लोकसभा में सबसे अधिक समय की थी. उन्होंने दो मिनट से ज्यादा का वक्त लिया. समापन की उनकी स्टाइल पर सबका ध्यान गया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.


शपथ लेकर जब वह लौटे तो चेयर के पास खड़े संसद कर्मी से मुलाकात की और कहा ऐसे ही तो समाजवाद आएगा.


 मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली. मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली. उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली.


संसद में शपथ लेने पहुंचे अरुण गोविल ने कहा जय श्री राम, तो जवाब में लगे नारे- जय अवधेश


इसके अलावा गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने भी शपथ ली. शपथ के बाद रवि किशन ने कहा कि मोदी जी, योगी जी और गोरखपुर की जनता का धन्यवाद. ऐसी झूठ की आंधी में, एक झूठ का जहर फैलाया गया था, संविधान के खतरे का, मैं उनका काम इसी निस्वार्थ भाव से करता रहूंगा.


स्पीकर के चुनाव पर बीजेपी सांसद ने कहा कि ये लोग अभी नया नया जगह पाए हैं, सदन की मर्यादा भी मेंटेन नहीं कर रहे हैं. स्पीकर तो हमारा ही बनेगा क्योंकि हमारे नंबर ज्यादा हैं. 


इमरजेंसी पर रिव किशन ने कहा कि आज के दिन ये लोग संविधान ले कर ड्रामा कर रहे हैं. इन्हीं के परिवार की सदस्य इंदिरा गांधी जी ने संविधान में कई बदलाव किए थे. ये सब प्रपंच है. चुनाव से पहले ये लोग नौटंकी कर रहे हैं.