UP Politics: उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई बैठक कर ले या कोई भी उठक-बैठक कर ले, उनका समय ख़त्म हो गया है. अब अखिलेश यादव के पीडीए के समय है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बीजेपी का जाना तय है और इंडिया अलाइंस की सरकार बनेगी. 


सपा सांसद अवधेश सिंह ने बीजेपी की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी का समय खत्म हो गया है. अब वो कोई भी बैठक कर ले उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. अब समय समाजवादी पार्टी के पीडीए का आ गया है. अयोध्या के मतदाताओं ने सारे देश और दुनिया को संदेश दिया है कि इस देश में धर्म पर आधारित राजनीति नहीं होगी. धर्म पर आधारित राजनीति को जनता ने नकार दिया है. अब सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं है. 


सपा सांसद ने साधा निशाना
सपा सांसद ने कहा कि अब देश में अगर किसी के लिए जगह है तो वो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की जगह है. ये समय देश को संकट से बचाने, लोकतंत्र को बचाने का है. उन्होंने कहा कि अब देश से महंगाई खत्म करने और पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी देने का सवाल है. देश को खुशहाल और मजबूत राष्ट्र बनाने का सवाल है. इसलिए हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने देश के नेताओं के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. 



अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन काफी हद तक सार्थक साबित हुए हैं. आने वाले दिनों में बीजेपी की सरकार जाने वाली है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 


दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में जिस तरह से बीजेपी के अंदर घमासान देखने को मिल रहा है. बीजेपी के सहयोगी भी अब सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं उसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के एक विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि प्रदेश में बीजेपी की हालत खराब है. अगर केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी में फोकस नहीं किया तो 2027 में सरकार बनाना मुश्किल हैं. यही नहीं बीजेपी की बैठक में भी कई ऐसी बातें निकलकर सामने आई हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि सरकार में सबकुछ ऑल वेल नहीं है.


Prayagraj: आधे दिन में ही स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए टीचर्स, अंदर घंटों बंद रहा 4 साल का मासूम