बुलंदशहर, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले में भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बुलंदशहर के एसएशपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों के बीच पर्छे बांटे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए। एसएशपी संतोष कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोरोना से किस तरह से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से लगातार हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने की भी अपील की।


दरअसल, एसएसपी न कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए बाकायदा पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर उन्हें पहले चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षित कराया गया है।


इसके अलावा, कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में धारा 144 लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति कोरोना वायरस की निगरानी में है तो परिजन, मित्र, मीडिया कर्मी आदि को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी और दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है। ऐसे में यदि कोई भी निर्देशों का उल्लंघन करता है तो वह न केवल इस बीमारी को फैलाने में सहायक माना जाएगा बल्कि आपराधिक कृत्य के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी इसलिए धारा 144 का लागू किया किया गया है।