कानपुर सड़क हादसे (Kanpur Road Accident) में 26 लोगों की मौत के बाद हर तरफ मातम है. घटना से सबक सीखते हुए अब एनएचएआई (NHAI) के टोल प्लाजा पर अनोखी पहल शुरू की गई है. टोल प्लाजा कर्मी कमर्शियल लोडर, ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे यात्रियों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को शव की शक्ल में जमीन पर चादर से लपेट दिया और हाथों में दुग्गी लेकर पीटना शुरू कर दिया.
टोल प्लाजा कर्मियों ने शुरू किया जागरूकता अभियान
मैनेजर के पद पर तैनात मनोज शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद सरकार ने सख्ती बरतने और चालान करने का निर्देश दिया है. इसलिए अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जान जोखिम में डालनेवाले कमर्शियल वाहनों पर सवारी नहीं करने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से कहा जा है कि गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने के सफर करें वरना अंजाम आपको मौत के दरवाजे तक ले जा सकता है.
सावधानी हटी दुर्घटना घटी का दिया जा रहा है संदेश
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी. सड़क दुर्घटना पर पूरे देश में शोक जताया गया. एक साथ 26 मौत पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक को सदमे में डाल दिया. टोल प्लाजा पर अनोखे शक्ल में जागरूकता संदेश से लोग हैरान रह गए. हैरानी इस बात की थी कि आखिर जमीन पर एक शव रखकर किस तरह का संदेश दिया जा रहा है. टोल प्लाजा से निकल रहे सैकड़ों यात्री रुककर जमीन पर लिटाए गए शव की शक्ल को देखने लगे.