UP Bypoll 2024: उपचुनाव के लिए CM योगी ने खुद संभाली अयोध्या की कमान, दोनों डिप्टी सीएम को भी मिली जिम्मेदारी
UP By Election 2024: यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले सबकुछ ठीक करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत संगठन के बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से भारतीय जनता पार्टी ने संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाना शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और तमाम सदस्य पुरानी तल्खियों को छोड़ आगे की तैयारियों में जुट गए हैं. सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर उपचुनाव को लेकर बैठक हुई है, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
सीएम आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल मौजूद रहे. इस दौरान उपचुनाव की दस सीटों को बंटवारा हुआ. जिसमें सभी को दो-दो सीटों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ तीन-तीन मंत्रियों को भी दस सीटों पर लगाया गया है.
सीएम योगी ने संभाली मिल्कीपुर की कमान
अयोध्या में हार के बाद मिल्कीपुर सीट जिताने की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है. इस सीट पर पहले समाजवादी पार्टी का कब्जा था. यहां पर सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद ही ये सीट खाली हुई है. ऐसे में ये सी बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी बनी हुई है. इस सीट की अहमियत को देखते हुए सीएम योगी के कंधों पर इसे जिताने की ज़िम्मेदारी होगी.
मिल्कीपुर के साथ-साथ अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की कमान भी सीएम योगी के हाथ में होगी. सीएम योगी आज इसी सिलसिले में अयोध्या दौरे पर भी रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को फूलपुर और मझंवा की जिम्मेदारी दी गई है. इन सीटों पर पूरा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रहेगी.
दो-दो सीटें बांटी गईं
इसी तरह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल को भी दो-दो सीटों पर चुनाव जिताने की ज़िम्मेदारी दी गई गई है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सीसामऊ और करहल की कमान दी गई है. करहल सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक थे, जबकि सीसामऊ सपा के इरफ़ान सोलंकी को सजा मिलने के बाद खाली हुई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पश्चिमी यूपी की मीरापुर और कुंदरकी की जिम्मेदारी और महामंत्री संगठन धर्मपाल को खैर और गाजियाबाद सीट को जिताने की ज़िम्मेदारी दी गई है.
INDIA गठबंधन से मिलने लगे मोदी सरकार के मंत्री के सुर, सिर दर्द बन सकती है ये मांग