Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अबतक 11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 करोड़ रुपये का दान, ऑडिट का काम जारी
Ram Mandir: राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है. मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक निधि समर्पण अभियान चलाया गया था. 11 करोड़ लोगों ने बिना रामलला को देखे ही 3400 करोड़ दान किया.
Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए दानवीरों ने खजाने खोल रखे हैं. मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक चले निधि समर्पण अभियान में 3400 करोड़ रुपए आया है. 11 करोड़ लोगों ने बिना रामलला को देखे ही 3400 करोड़ दान कर दिया. 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 का कूपन लेकर निधि समर्पण अभियान में लगी टोलियां दरवाजे दरवाजे पहुंची थीं. छोटे से छोटे तबके के लोगों ने राम मंदिर में सहयोग दिया और 11 करोड़ रसीदें, कूपन अब तक कटे हैं. बताते चलें कि मंदिर के चबूतरे का निर्माण कार्य लगभग 50 फीसद पूरा हो चुका है. अगस्त तक प्लिंथ निर्माण पूरा हो जाएगा.
राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान
रामलला के गर्भ गृह का भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अब बंसी पहाड़पुर से तराशे गए पत्थर भी अयोध्या पहुंचाए जाने लगे हैं. बीते दिनों श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सबसे निचले तबके को भी जोड़ने लिए निधि समर्पण अभियान चलाया था. निधि समर्पण अभियान में 10 रुपए से लेकर करोड़ तक का दान रामलला को मिला है. दान का ऑडिट अभी चल रहा है. लगभग 3400 करोड़ रुपए के निधि समर्पण अभियान में 11 करोड़ रसीदें और कूपन काटे गए थे.
11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 रु करोड़ का दान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 3400 करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान में मिला था. 11 करोड़ लोगों से दान एकत्रित हुआ है. राम मंदिर निर्माण में दानवीरों ने 10 के सबसे छोटे सहयोग से लेकर करोड़ों रुपए तक के दान दिए हैं. प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 10 रुपए से लेकर 1000 तक कूपन छपवाए थे. उसके अलावा रसीदें भी काटी गई हैं. उन्होंने कहा कि अभी मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. जनवरी 2024 में रामलला के मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार होगा. मंदिर निर्माण में छोटे बड़े 11 करोड़ लोगों का दान है.