Ayodhya News: सावन का महीना चल रहा है. ये महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. खासतौर पर अयोध्या क्षेत्र में होने वाले मणिपर्वत मेला, नागपंचमी व रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां देखी जाती है. ऐसे में इन श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस बार सावन के महीने में अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए 120 अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं. 


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धाुल अयोध्या आते हैं, जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सावन में यहां होने वाले मणिपर्वत मेले, नागपंचमी और रक्षाबंधन पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है. ये श्रद्धालु बस्ती, गोंडा, बहराइच, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली व बाराबंकी के रास्ते अयोध्या पहुंचते हैं. ऐसे में यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से 120 बसें अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं. 12 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न डिपो से ये बसें चलाई जाएंगी.  


अलग-अलग डिपो से चलाई जाएंगी बसें


इस बार 19 अगस्त को मुख्य मणिपर्वत मेला आयोजित होगा, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु अयोध्या नगरी आएंगे, जिनकी सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. वहीं परिवहन के एमडी मासूम अली सरवर ने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए 120 बसों को अलग-अलग डिपो में लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान गोंडा से 20, बलरामपुर से 10, बहराइच, बस्ती से 5-5, गोरखपुर से 10, अकबरपुर व सुल्तानपर से 20 बसें, जहांगीर, जगदीशपुर, फिटरिया से 5-5 बसें और टांडा से 4 बसें उपलब्ध रहेंगी. यही नहीं अगर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अगर और बसें चलाने की जरुरत हुई तो उसका भी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मांग पर महंत राजू दास बोले- 'CAA जैसा माहौल बनाने की कोशिश'