Ayodhya News: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब, जय श्रीराम के जयकारों के साथ नंगे पैर चल पड़े श्रद्धालु
14 Kosi Parikrama 2023: चौदह कोसी परिक्रमा के लिए प्रशासन की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है.
Ayodhya 14 Kosi Parikrama: राम नगरी अयोध्या में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी पर चौदह कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है. सोमवार रात दो बजे से लाखों लोग आस्था के पथ पर नंगे पांव चल पड़े हैं. इस परिक्रमा के साथ यहां लगने वाला कार्तिक मेला भी शुरू हो गया है. इस मेले में चौदह कोसी परिक्रमा, पंच कोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों लोग पहुंचते हैं.
अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त 20 नवंबर सोमवार रात 2.09 बजे का था, लेकिन श्रद्धालुओं में इतना उत्साह था कि उन्होंने एक बजे से ही परिक्रमा शुरू कर दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में राम भक्त पहुंचे थे. जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती चली गई है. सुबह-सुबह होते-होते यहां हजारों लोग जय श्री राम के उद्घघोष के साथ पहुंचने लगे.
चौदह कोसी परिक्रमा की शुरुआत
श्रद्धालुओं ने समय से पहले ही नंगे पांव अपनी यात्रा शुरू कर दी. लोग टैक्टर ट्रालियों और गाड़ियों में भर-भरकर पहुंचने लगे. परिक्रमा को लेकर भक्त इतने उत्साहित थे कि वो मंडलियों में भजन कीर्तन करते हुए चलते दिखाई दिए. इनमें महिलाएं, बच्चे, बड़े-बुजुर्गों समेत तमाम लोग शामिल थे.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
चौदह कोसी परिक्रमा के लिए प्रशासन की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. पूरे मेला क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है. नया घाट इलाके में कंट्रोल रूप बनाया गया है, जहां से आला अधिकारी मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार, आईजी और एसएसपी पूरे मेला क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
परिक्रमा स्थल पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सेवा शिविर लगाए गए हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. जलपान से लेकर चिकित्सीय सुविधा के भी इंतजाम किए गए हैं. पूरे परिक्रमा मार्ग पर दुकानें सज गईं हैं. कहते हैं कि चौदह कोसी परिक्रमा करने से सारी मन्नतें पूरी होती हैं. यही वजह है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं.