Ayodhya में सूर्य की रौशनी से जगमगाएंगे 50 हजार घर, जानें पूरी योजना और तैयारी
Solar Rooftop Scheme: अयोध्या में भी बड़े स्तर पर सोलर रूफटॉप लगाने की तैयारी की गई है. इसके तहत अयोध्या नगर में 2 साल के अंदर 50 हजार पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ा जाएगा.
![Ayodhya में सूर्य की रौशनी से जगमगाएंगे 50 हजार घर, जानें पूरी योजना और तैयारी Ayodhya 50 thousand houses will be connected to PM Surya Ghar Yojana in next two years ann Ayodhya में सूर्य की रौशनी से जगमगाएंगे 50 हजार घर, जानें पूरी योजना और तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/7d946e17e65f82043ef9f7fd448ddcf41720069276403275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुवात हुई है, केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से सरकार देश के एक करोड़ घरों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर रूफटॉप लगाया जाएगा. इसमें अयोध्या के 50 हजार घरों पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा.
अयोध्या में भी बड़े स्तर पर सोलर रूफटॉप लगाने की तैयारी की गई है. इसके तहत अयोध्या नगर में 2 साल के अंदर 50 हजार पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ा जाएगा. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में अब तक लगभग 110 घरों को "पीएम सूर्य घर" योजना से जोड़ा गया है.
ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों को अनुदान देगी. इसमें 1 किलो वाट के लिए लोगों को केंद्र की तरफ से 30000 रुपए और राज्य सरकार की तरफ से 15000 दिए जायेंगे. 2 किलो वाट के लिए केंद्र की तरफ से 60000 और राज्य की तरफ से 30000 रुपए दिए जायेंगे. वहीं 3 किलो वाट के लिए केंद्र की ओर से 78000 रूपये और राज्य की ओर से 30000 रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.
जानें- कितना आएगा खर्चा
घरों पर सोलर रूफटॉप लगाने के लिए 1 से 10 किलोवॉट क्षमता के संयंत्र की अनुमानित लागत लगभग 60 से 65 हजार प्रति किलोवाट के बीच आएगी. सोलर रूफ टॉप लोगों के घरों में लगने के बाद केन्द्र और राज्य सरकार से द्वारा अनुदान उपभोक्ता के खातों में पहुंच जाएगा. जिन लोगों को इस योजना लेना जो ,वो इसके लिए https://pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Prayagraj: कोर्ट रूम में अचानक बिगड़ी IPS अभिषेक वर्मा की तबीयत, चक्कर आने से लड़खड़ाए पैर
इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया हैं, जिस पर लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ घर-घर पहुंचे इसके लिए सरकार डोर टू डोर कैंपेन भी चला रही है. अयोध्या में इसके लिए 10 महिलाओं की टीम बनाई गई है, इन्हें सोलर सखी का नाम दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)