Ayodhya Murder: अयोध्या पुलिस ने रुदौली थानाक्षेत्र में नहर किनारे हुई युवक की हत्या का खुलासा 24 घंटे में ही कर दिया. एसएसपी अयोध्या राजकरन नय्यर के अनुसार आरोपी मुस्तकीम ने युवक की हत्या उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंधों के शक के चलते की है. इसके बाद आरोपी ने सबूत जुटाने के लिए गए पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया. एसएसपी के अनुसार जब पुलिस आरोपी को लेकर सबूत इकट्ठा करने के लिए गई तो आरोपी ने घटनास्थल पर ही सबूत तलाशते समय झाड़ी में छिपाए एक देशी तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमे एक सिपाही जख्मी हो गया. इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी मुस्तकीम के पैर में लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते हत्या- एसएसपी
इस मामले के खुलासा करते हुए एसएसपी अयोध्या राजकरन नय्यर ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक युवक का और अभियुक्त का ससुराल टिकैतनगर में अगल-बगल में था. अभियुक्त को शक था कि शादी से पहले उसकी पत्नी का मृतक युवक के साथ कुछ संबंध था, जिसके कारण उसने युवक को मारने की साजिश रची और उसने अपने चचेरे और ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक युवक का मोबाइल और सिम तोड़कर फेंक दिया.
चाकू से गोंदकर की थी हत्या- एसएसपी
बता दें कि रविवार की शाम अयोध्या जनपद के रुदौली थानाक्षेत्र में दलसराय पुलिया पर एक युवक का शव मिला था. युवक के शरीर पर चाकू के कई जख्म पाए गए थे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो इस मामले में पटरंगा थाना क्षेत्र के 26 साल के मुस्तकीम का नाम सामने आया. कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि फोनू नामक जिस युवक की हत्या उसने की है उसके ऊपर उसे अपनी पत्नी से नाजायज संबंध होने का शक था. इसीलिए उसने अपने दो चचेरे भाइयों को साथ लेकर फोनू को नहर के किनारे बुलाया और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मुस्तकीम के साथ रहे उसके दो अन्य साथी फरार है.
ये भी पढें: