Ayodhya News: 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा देश के 150 से ज्यादा मेयर का दल, जानिए क्या होगा खास?
Kashi Vishwanath Corridor: देश के 150 से ज्यादा महापौरों का दल 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा. सभी महापौर रामलला का दर्शन करेंगे.
![Ayodhya News: 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा देश के 150 से ज्यादा मेयर का दल, जानिए क्या होगा खास? Ayodhya A team of more than 150 mayors of the country will reach on December 18 ANN Ayodhya News: 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा देश के 150 से ज्यादा मेयर का दल, जानिए क्या होगा खास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/0ce3b1b297a1109f7a5eb252eb7658bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश के बीजेपी शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री कल अयोध्या पहुंचे थे. जिन्होंने सरयू तट पर पावन सरयू मां के जल का आचमन किया. साथ ही पूजन अर्चन के साथ आरती भी उतारी. अब इसी तर्ज पर एक बार फिर देश के 150 से ज्यादा महापौर का दल 18 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा. सभी महापौर रामलला में निर्माणाधीन रामलला के मंदिर निर्माण के कार्य स्थल की तैयारियों का अवलोकन करेंगे.
सभी मेहमान महापौर रामलला का दर्शन पूजन करेंगे और आरती उतारेंगे. साथ ही हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर भी दर्शन पूजन करेंगे. कल काशी में देश के 150 शहर के नगर निगम के प्रथम नागरिक मेयरों का अधिवेशन है, जिसमें अयोध्या के महापौर भी शिरकत करने के लिए काशी रवाना हो रहे हैं. कल सुबह 10:00 बजे से काशी में महापौरों का अद्बिवेशन शुरू होगा. 18 दिसंबर को 150 शहर के महापौर दोपहर 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 4 घंटे तक अयोध्या में रखकर के अयोध्या के विकास और राम मंदिर के निर्माण से रूबरू होंगे. वे रामलला हनुमानगढ़ी और सरयू तट पर दर्शन पूजन करेंगे.
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कही ये बात
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा, 'काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मिलित हुए. इसी क्रम में महापौर परिषद का भी एक कार्यक्रम है, जो कल सुबह काशी में 9:00 बजे से प्रारंभ होगा. देश के 150 शहरों के महापौर भोलेनाथ के मंदिर काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. हम देखेंगे कि पीएम मोदी ने बनारस को कैसे सजाया है और कैसे संवारा है. वहां से जाकर के अपने शहरों का भी विकास करें. यह अयोध्या का सौभाग्य है कि देशभर से लोग यहां पर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. जो पिछली सरकारों में अयोध्या अछूती मानी जा रही थी आज पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व ने स्वीकर किया है और लोग अयोध्या आकर के दर्शन कर रहे हैं. इससे पर्यटन से लेकर के सभी क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.'
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन पर लगी मुहर, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी सरकार का दावा- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)