UP News: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अयोध्या शूटिंग करने पहुंची तो अचानक उनके साथ हादसा हो गया. सिविल लाइंस स्थित जिस होटल में वह रुकी थी, वहीं से गुरुवार सुबह उनका पर्स चोरी हो गया जिसमें उनके जेवर और दोनों मोबाइल भी थे. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. अयोध्या (Ayodhya) पुलिस ने  24 घंटे में ही चोरी करने वाले पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया. सामान वापस मिलने पर एक्ट्रेस ने यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आभार जताया है.


पिता को दबा खिलाने गईं और डोर खुला रह गया
 
बताया जा रहा है कि आम्रपाली दुबे गुरुवार को एक फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचीं और परिवार के साथ सिविल लाइन स्थित एक होटल में रुकी. साथ के कमरे में अपने पिता को दवा देने के बाद वह वापस अपने कमरे में आई और गलती यह हुई कि वह अपने कमरे के डोर को लॉक करना भूल गईं. गुरुवार सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच एक व्यक्ति उनके कमरे में घुसा और आराम से बैग लेकर चलता बना. जब वह उठी और अपना मोबाइल तलाशा तो दोनों मोबाइल ही नहीं पर्स और जेवरात भी गायब दिखे. उनके जेवरातों में एक हार, कंगन, चेन, झुमका, हीरे की अंगूठी थी, जबकि घड़ी और दोनों मोबाइल फोन भी पर्स समेत गायब थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और अयोध्या पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को गिरफ्तार किया. 


चोरी हुआ सामान मिलने पर यह बोलीं एक्ट्रेस


एक्ट्रेस आम्रपाली ने बताया, 'मैं जगी तो अपना फोन देखना चाहती थी कि अलार्म क्यों नहीं बजा, जब फोन नहीं दिखा, फिर मैंने देखा मम्मी कि उनका भी दोनों फोन गायब है. मम्मी ने बताया कि उनका पर्स भी नहीं है तो कुछ समय के लिए तो मैं एकदम सन्न रह गई. मैंने नीचे रिसेप्शन पर बात की और पुलिस तब तक आ चुकी थी. मेरे पापा का कमरा मेरे पास में था. मैं दवा देने गई थी तो मैंने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. बाद में वापस आकर दरवाजा लॉक करना भूल गई यही सबसे बड़ी गलती हो गई.' आम्रपाली दुबे ने चोरों को पकड़ लिए जाने के बाद कहा कि यूपी पुलिस का आभार जताती हूं. मैंने यह सोचा नहीं था इतनी तेज कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, ' य़ह होता है मेरे राज्य में और मैं गर्व से कह सकती हूं कि उत्तर प्रदेश की निवासी हूं और हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्हीं के नेतृत्व में इतना अच्छा हो रहा है. 22 से 25 लाख का सामान रहा होगा सब कुछ मिल गया.'


ये भी पढ़ें -


नोएडा की इन 18 सड़कों पर नहीं मिलेगी एंट्री, लग सकता है तगड़ा जाम; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी