Saryu River in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में पिछले 10 दिनों से सरयू (Saryu) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बैराज से अधिक पानी का छोड़ा जाना है, इसकी वजह से सरयू घाट की सीढ़ियों पर तेजी से पानी चढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण सरयू स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी लगातार सरयू के जल स्तर पर निगाह बनाए हुए हैं.


मोक्षदायिनी मां सरयू का अयोध्या में बड़ा धार्मिक महत्व है, अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाना नहीं भूलते हैं. मान्यता है कि सरयू स्नान करने से जाने अनजाने हुए पाप से मुक्ति मिल जाती, साथ ही मानव जीवन चक्र से भी मुक्त हो जाता है. सरयू नदी एक दूसरा पहलू भी है, वो यह कि अयोध्या के अलावा गोंडा, बस्ती समेत कई जिले सरयू नदी के किनारे बसे हुए  हैं. यही वजह है कि जब सरयू का जलस्तर बढ़ता है तो इसके किनारे बसे गांव तेजी से प्रभावित होते हैं.


लगातार सरयू का जलस्तर घट- बढ़ रहा है


सरयू नदी का डेंजर लेवल  92.730 है. जिस तरह सरयू खतरे के निशान से लगातार बढ़ और घट रही है, उससे तरह- तरह की आशंकाएं पनपने लगी हैं. मौजूदा समय में सरयू खतरे के निशान से लगभग एक मीटर नीचे बह रही है, लेकिन जितनी घटती है बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद उससे कहीं अधिक बढ़ जाती है. अयोध्या में सरयू का जलस्तर 27 जून से बढ़ना शुरू हुआ और कभी घटता और कभी बढ़ता रहा है. सरयू का जलस्तर जितना घटता है बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद उससे कहीं अधिक बढ़ जाता है, इसीलिए केंद्रीय जल आयोग की जलस्तर गणना पर प्रशासन की भी लगातार नजर बनी हुई है .


खतरे के निशान को जल्द पार कर सकती है सरयू- अमन चौधरी


केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर अमन चौधरी ने बताया कि लगातार यहां और पहाड़ों पर लगाता वर्षा और रेनफॉल हो रही है. इसके अलावा नेपाल की तरफ भी बारिश हो रही है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे लगातार सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रोज बारिश हो रही है और बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है, उससे ये इनकार नहीं किया जा सकता है कि सरयू खतरे के निशान को पार न कर जाए.


प्रशासन पहले से ही अलर्ट- अमन चौधरी


सरयू में बढ़ते जलस्तर को लेकर अमन चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने इसको लेकर जून से ही तैयारी शुरू कर दी थी. बीते 27 जून से ही सरयू का पानी बढ़ रहा है, तभी से लोग इस बात को लेकर अलर्ट हैं. कभी- कभी भारी बारिश और नेपाल में बादल फटने से सरयू में जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है, इसको लेकर भी सब लोग अलर्ट हैं.


ये भी पढ़ें: Video: हरिद्वार में फरिश्ता बना SDRF का जवान, देखिए कैसे डूबते कांवड़िए की बचाई जान