UP News: यूपी सरकार (UP Govt) काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura)  के साथ-साथ अयोध्या (Ayodhya) की सुरक्षा व्यवस्था को हाई टेक करने जा रही है.  मानव और तकनीक का प्रयोग कर ऐसा सुरक्षा ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि सुरक्षा से जुड़ी चूक की कोई गुंजाइश न रह जाए. इसके लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से स्पेशल फोर्स का गठन होगा, जो अयोध्या समेत यूपी के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की सुरक्षा करेगी. 2024 में जब राम मंदिर को दर्शन के लिए खोला जाएगा तो यही स्पेशल फोर्स सुरक्षा में तैनात होगी.


अयोध्या में हुई सुरक्षा समिति की बैठक में इसी पर मंथन हुआ जिसमे आईबी और इंटेलिजेंस एजेंसियों से जुड़े अफसरों के साथ-साथ यूपी पुलिस, सीआईएसएफ औऱ पीएसी के शीर्ष अफसर शामिल हुए. इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और अन्य सदस्य भी शामिल रहे जिन्होंने सुरक्षा तकनीक और श्रद्धालुओं की सुविधा के बीच समन्वय बनाने का सुझाव दिया.


सुरक्षा को लेकर की गई अहम बैठक


अयोध्या में पहली बार सुरक्षा समिति की बैठक श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में हुई.  इस महत्वपूर्ण बैठक में उच्च सुरक्षा तकनीक का प्रयोग कर पुख्ता सुरक्षा प्लान तैयार करने पर मंथन हुआ. बैठक से पहले समिति में शामिल अधिकारियों ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और सुरक्षा पोस्ट और पॉइंट पर चर्चा की. इसके बाद मौजूदा सुरक्षा पॉइंट और इसके अपग्रेशन को लेकर गहन मंत्रणा हुई. उच्च स्तरीय बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा के लिए एक स्पेशल फोर्स तैयार करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा रहा है. यही फोर्स काशी और मथुरा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में भी तैनात की जाएगी. इस फोर्स में आईबी लोकल इंटेलिजेंस, सीआरपीएफ, पीएससी के साथ यूपी पुलिस भी शामिल होगी.


बैठक में आए अधिकारियों ने क्या कहा?


एडीजी सुरक्षा बी के सिंह ने बताया कि तीनों धार्मिक स्थलों के लिए भारत सरकार के आदेश के तहत एक स्थाई समिति बनी हुई है. चूंकि ट्रस्ट के पास पूरे राम जन्मभूमि परिसर का स्वामित्व है इसलिए उनसे बात करके सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने की कोशिश की गई है. आने वाले समय में इसको अमल में लाया जाएगा. इसमें राज्य और केंद्र के सुरक्षा बल शामिल हैं. वहीं, एडीजी (लखनऊ जोन) बृजभूषण शर्मा ने कहा, 'राम मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ  श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा का खाका खींचा है इसमें टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा.  जितने भी आधुनिक उपकरण हैं उनका इस्तेमाल होगा. '


Ayodhya Crime News: ममेरे भाई ने मारा थप्पड़ तो कुल्हारी से काट दिया गला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने यह कहा


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, 'मैंने कहा है कि यहां सुरक्षा का ऐसा दृश्य खड़ा ना हो जाए कि श्रद्धालु भयभीत हो जाएं. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. हमारा कोई सुझाव नहीं है. हम श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा के उपकरण, के बीच में जितना संभव हो तालमेल बिठाएंगे.'


ये भी पढ़ें -


Ghazipur News: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, सामुदायिक शौचालय को स्वच्छता एक्सप्रेस में बदला, ऐसे दिया सफाई का संदेश