Ayodhya Hospitals News: अयोध्या में प्राइवेट अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर के गोमती हॉस्पिटल (Gomti Hospital) पर छापेमारी कर स्थिति जानने का प्रयास किया. निरीक्षण के दौरान सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट फेंके जाने का मामला सामना आया, जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने इससे गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका जताई.
नगर आयुक्त ने बताया कि चेतावनी के बाद भी बायो मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंका जा रहा है. जो बहुत ही खतरनाक है. जो गंभीर रोग का कारण बन सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल भी मानक के हिसाब से चल रहा है या नहीं उसकी जांच की जाएगी.
वहीं नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि पूरे शहर में जो मेडिकल वेस्ट होता है उसको फेंकने का एक तरीका होता है. उनका कहना है कि जो भी अस्पताल के संचालक हैं, डॉक्टर हैं उन्हें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उनका कहना है कि मेडिकल वेस्ट को इस तरह फेंकना एक जघन्य अपराध है. इस तरह से आसपास के इलाकों में बीमारी फैलाने का काम कर रहे हैं.
अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि किस तरह की बीमारियां फैलेंगी इसका कोई अंदाजा नहीं है. कल हम लोगों ने अभियान चलाकर सफाई कराई है आज पुनः वहीं पर मेडिकल वेस्ट फेंका गया है और अभी फिर मेरे सामने फेंका गया. अब हमारे आगे कोई भी ऑप्शन नहीं है और अभी डीएम से बात हुई है. अस्पताल को रजिस्टर करेंगे और इसकी जांच करेंगे अगर इस तरह के किसी भी अस्पताल के बाहर मेडिकल वेस्ट फेंका जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: