UP: 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान', शिवसेना के इस होर्डिंग को अयोध्या प्रशासन ने हटाया, जानें- पूरा मामला
UP News: राम नगरी अयोध्या के सड़कों से शिवसेना की होर्डिंग्स हटा दी गई हैं. यह होर्डिंग्स कल शाम को लगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने हटवा दिया है.
Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या की सड़कों से शिवसेना की होर्डिंग्स हटा दी गई हैं. यह होर्डिंग्स कल शाम को लगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने हटवा दिया है. इन होर्डिंग्स में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर कटाक्ष किया गया था.
स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे की फोटो लगी होर्डिंग में लिखा था कि असली आ रहे हैं नकली से सावधान. बता दें कि बीते दिनों मनसे की तरफ से भी यह होर्डिंग्स लगाई गई थीं, जिसपर लिखा था- राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी. अब दोनों ही पार्टियों के होर्डिंग्स को जिला प्रशासन ने चंद घंटों के अंदर ही हटवा दिया है.
शिवसेना ने कल पोस्टर लगाए थे. इन पोस्टर में लिखा है, "असली हिंदुत्व की हुंकार सुनने के लिए रैली में आना ही चाहिए." शिवसेना ने राज ठाकरे की पार्टी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोलते हुए कहा कि असली आ रहे हैं नकली से आप सावधान हो जाइये.
राज ठाकरे के निशाने पर शिवसेना
आपको बता दें एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मुद्दे पर आंदोलन खड़ा किया है. उनके निशाने पर शिवसेना पार्टी और उद्धव ठाकरे हैं. भगवे रंग की शॉल ओढ़कर राज ठाकरे खुद को हिंदुत्व का नया पोस्टर बॉय बता रहे हैं. साथी उनकी पार्टी उन्हें हिंदू जन नायक के तौर पर प्रस्तुत कर रही है. बता दें, 14 मई को होने वाली उद्धव ठाकरे की रैली में राज ठाकरे और बीजेपी दोनों निशाने पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Lucknow News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन इलाकों में होगा पावर कट