Ayodhya News: अयोध्या में पर्यटकों को नेचर से जोड़ने की तैयारी, इस खास परियोजना का शासन को भेजा गया प्रस्ताव
अयोध्या में प्रकृति प्रेमियों के लिए खास पर्यटन स्थल विकसित किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है.
UP News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmbhoomi Mandir) निर्माण के साथ-साथ अयोध्या जनपद (Ayodhya District) में कई जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है. इसी में रुदौली तहसील क्षेत्र के कामाख्या धाम मंदिर (Kamakhya Dham Mandir) के आसपास के बड़े भूखंड को उन पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है जो प्रकृति के करीब समय बिताना चाहते हैं यानि प्रकृति के करीब समय गुजारने के लिए कतरनिया जंगल दुधवा नेशनल पार्क जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अयोध्या में ही ऐसा पर्यटक स्थल विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.
सरकार को भेजा गया संशोधित प्रस्ताव
इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी भेजा गया था. अब दूसरे कार्यकाल में रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने यूपी के वनमंत्री के सामने उठाया. संसोधित प्रस्ताव डीएम अयोध्या नितीश कुमार और क्षेत्रीय वन अधिकारी शीतांशु पाण्डेय की तरफ से शासन को भेजा गया है. इस प्रस्ताव में कामख्या भवानी मंदिर के विकास की परियोजना शामिल नहीं है क्योंकि इसका प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है. ग्राम समाज और वन विभाग की भूमि को सयुंक्त रूप से मिलाकर पर्यटक स्थल का निर्माण किया जाना है. इसमें साइकिल ट्रैक, पक्षी विहार पर्यटक हट समेत पर्यटकों से जुड़ी सुविधाओं का विकास किया जाएगा जिससे उन्हें प्रकृति के समीप रहने का एहसास हो सके.
10 करोड़ से ऊपर की होगी परियोजना
क्षेत्रीय वन अधिकारी शीतांशु पांडेय ने कहा कि कामख्या मंदिर के आसपास वन विभाग और ग्रामसमाज का जो इलाका है दोनों को मिलाकर एक प्रपोजल भेजा है. पहले भी प्रपोजल भेजा जा चुका था. अब थोड़ा संसोधित करके दोबारा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा भी एक प्रपोजल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि आद्र भूमि का संरक्षण बहुत जरूरी है. वहां एक नेचर इंटरप्रिटेशन पार्क और एक बटरफ्लाई पार्क का प्रस्ताव है. यह 10 करोड़ से ऊपर की परियोजना है.
ये भी पढ़ें -
Amethi News: अमेठी में Smriti Irani के खिलाफ Congress का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता