UP Corona Update: कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ अयोध्या, विदेशों से आने वाले यात्रियों पर रखी जा रही नजर
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसी गाइडलाइन के तहत अब रामनगरी अयोध्या में भी प्रशासन जिले में आने-जाने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गया है.
UP News: कोरोना के नए वैरीएंट को लेकर अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. कोरोना (Corona) के प्रोटोकॉल पर डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चीन में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है इसलिए विदेश यात्रा करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. विदेश यात्रा करने वालों की लिस्ट शासन से मांगी जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. सीएमओ को कोरोना के प्रोटोकॉल के बारे में अलर्ट किया गया है. अयोध्या में 99 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) भी हो चुका है, दूसरी डोज और बूस्टर डोज भी लगभग सभी लोगों ने ले ली है लेकिन फिर भी हमें सावधान होने की जरूरत है.
डीएम ने बताया कि सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा, 'जनपद में लगभग 99 प्रतिशक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. कई लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवाया है. जनपद में अधिकांश लोग सुरक्षित हैं. फिर भी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं. साफ-सफाई रखना भी जरूरी है. अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. जनपद के अस्पतालों में बेड की कोई समस्या नहीं है.'
विदेश से आने वालों की जुटाई जा रही डिटेल
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'जो विदेश की यात्रा कर रहे हैं हम लोग उनको ट्रैक कर रहे हैं और उनकी पूरी डिटेल मंगवाएंगे. प्रशासन से और उनके अनुसार हम लोग कार्रवाई करते हैं और उसकी टेस्टिंग होती है. उसके हिसाब से संपर्क करते हैं. सीएमओ को बता दिया गया है और सभी अस्पतालों को बता दिया गया है. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जनपद अयोध्या में टीकाकरण काफी बड़े पैमाने पर किया था. हमारे जनपद में में अधिकांश लोग सुरक्षित हैं और फिर भी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना चाहिए. हमारे पास बेड की कोई समस्या नहीं है. बहुत बड़े पैमाने पर बेड हैं.'
ये भी पढ़ें -