UP News: अयोध्या (Ayodhya) में मेगा मार्ट में काउंटर कैशियर का काम करने वाली 20 वर्षीय लड़की की गला दबाकर हत्या (Strangles to Death) कर दी गई. बताया जा रहा है कि रेप की कोशिश (Attempt to Rape) में नाकाम रहने पर उसकी हत्या की गई है. यह लड़की 27 अगस्त को मेगा मार्ट से घर जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची तो भाई ने अगवा करने का केस दर्ज कराया. घटना के 22 दिन के बाद मामले का खुलासा हुआ तो परिवार के पैर तले जमीन खिसक गई.


सीसीटीवी फुटेज से मिला सबूत


परिवार की शिकायत के बाद अयोध्या पुलिस ने सबसे पहले शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो युवती एक ई-रिक्शा पर बैठकर जाती दिखाई दी, लेकिन ना तो वह रिक्शा हाथ लगा और ना ही उसका ड्राइवर. इस बीच पुलिस को ड्राइवर के एक परिचित की जानकारी मिली.  जिसके आधार पर ई-रिक्शा ड्राइवर अनूप सिंह को पकड़ा गया. अनूप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कमरा दिलाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गया था. युवती ई-रिक्शा चालक के साथ कई बार जा चुकी थी इसलिए उस पर विश्वास करती थी. आरोपी अनूप ने रास्ते में पहले शराब पी और युवती को भी पीने के लिए ऑफर किया.


22 दिन के बाद मिला लड़की का कंकाल


नशे की हालत में मौका पाकर उसने युवती के साथ रेप की कोशिश की लेकिन जब सफल नहीं हो सका तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने युवती के शव को शहर से 20 किलोमीटर दूर अपने गांव के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसका मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया. इतने दिनो तक शव पड़े रहने के कारण उसे जानवरों ने अपना आहार बना लिया इसलिए पकड़े गए आरोपी अनूप सिंह की निशानदेही पर वहा पहुंची तो युवती का कंकाल ही बरामद हो सका. मेगा मार्ट के आईडी कार्ड की लेस, जूती, कपड़े, और आरोपी के आधारकार्ड मिलने से लड़की की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और पर्स भी बरामद कर लिया.


UP News: यूपी के 31 PPS अधिकारियों को मिला बड़ा तोहफा, पदोन्नति कर बनाए गए IPS


एसपी सिटी मधुवन सिंह ने बताया कि आरोपी ने लड़की के साथ रेप का प्रयास किया और उसे डराया-धमकाया. और अंत में अपने गांव गौरा ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया. उधर, पीड़ित के भाई का कहना है कि मामले में एक और व्यक्ति अंकित सिंह भी शामिल है लेकिन पुलिस उसे आरोपी नहीं बना रही है. 


ये भी पढ़ें -


Azam Khan News: आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, इस मामले में बेटे अब्दुल्ला समेत सात लोगों पर केस दर्ज