CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (Backward Class Conference) के दूसरे दिन समापन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. अयोध्या आने पर सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचे. सीएम के साथ मौजूद रहे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) की मानें तो मुख्यमंत्री ने हनुमान जी से 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में विजय मिलने की प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब मैं आपके आराध्य भगवान श्री राम का दर्शन करने आपकी आज्ञा लेकर जा रहा हूं, 2022 में हमारी विजय हो. 


रामलला के दरबार में की पूजा-अर्चना
हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे रामलला के दरबार में पहुंचे. यहां सीएम ने पहले अस्थाई मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद उस स्थान को देखने गए जहां रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है. मंदिर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने चले गए. 


मंदिर निर्माण में ना आए बाधा 
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी के दरबार में मत्था टेका. सीएम ने विनती की है कि 2022 के रामकाज के लिए भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ है, राम जन्मभूमि में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो, किसी भी प्रकार की बाधा ना आए. महंत राजू दास ने कहा कि 2022 का किला फतह करने की शुरुआत हनुमान जी महाराज के दरबार से हुई है. 2022 में चुनाव में बीजेपी विजयी हो ऐसा सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी महाराज आशीर्वाद मांगा है. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election: जानें- किसने कहा 2022 समाजवादी पार्टी के लिए सपना है और सपने देखना बुरी बात नहीं


UP Political News: बीजेपी पर हमलावर हुए अबू आजमी, क्लिक कर पढ़ें असदुद्दीन ओवैसी को क्या कहा