Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट IX 765 में यह सूचना मिली है. ये फ्लाइनट जयपुर से अयोध्या आ रही थी. लेकिन बम की सूचना मिलने पर तुरंत फ्लाइट की चेकिंग शुरू की गई. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं की गई है.
वहीं इस सूचना के मिलने के बाद ही फ्लाइट को पूरी तरह खाली कर दिया गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया है. फिलहाल उन्हें टर्मिनल पर रोका गया है. वहीं पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और एयरपोर्ट पर भी हर जगह जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
फ्लाइट से उतारे गए यात्रियों को टर्मिनल पर रोका गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. जबकि फ्लाइट की कड़ी सुरक्षा के बीच जांच की जा रही है. इसे 'कंबिंग ऑपरेशन' किया जा रहा है.
कंपनी के ओर से दी गई जानकारी
बम मिलने की सूचना पर एयर इंडिया के ओर से जानकारी दी गई है. एयर इंडिया ने बताया कि कुछ अन्य ऑपरेटरों के साथ ही एयर इंडिया को एक अज्ञात सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सुरक्षा संबंध जानकारी मिली है. इसके बाद वहां सुरक्षा संबंध हर प्रोटोकॉल को लागू कर दिया गया है. वहीं सरकार द्वारा बनाई गए बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है.
मिल्कीपुर में क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का ऐलान? CEC राजीव कुमार ने बताई बड़ी वजह
फ्लाइट के संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसकी लैंडिंग सुरक्षित करा ली गई है. इसके बाद उसकी जांच की जा रही है और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते जांच पूरी होने के बाद ही फ्लाइट को लेकर कोई फैसला होगा. ये जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता द्वारा दी गई है. बता दें कि बीते कुछ महीनों के दौरान ऐसी घटनाएं कई जगहों पर हुई हैं.