Ayodhya Airport Update: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के साथ शानदार एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयारी हो गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसबंर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इस 30 दिसंबर को ही इस एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट उतरेगी. ये फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या (Delhi to Ayodhya) पहुंचेगी, लेकिन अब इसका समय बदल गया है.
30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन होगा. जिसके बाद इसी दिन से इस एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली से अयोध्या की फ़्लाइट को सुबह दस बजे उड़ान भरना था लेकिन, अब ये समय बदल दिया गया है. नए बदलाव के मुताबिक अब दिल्ली से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट अपने तय समय से 10 मिनट पहले उड़ान भरेगी और 20 मिनट पहले ही अयोध्या के एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
दिल्ली से अयोध्या के बीच फ़्लाइट
पहले इस फ्लाइट को सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरना था और 11:20 पर अयोध्या में लैंड करना था लेकिन अब नए शेड्यूल के मुताबिक उद्घाटन के दिन दिल्ली से अयोध्या के लिए सुबह 9:50 पर फ्लाइट पहली उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या में लैंड करेगी. जानकारी के मुताबिक़ 30 जनवरी को पहली उड़ान भरने के बाद इस फ़्लाइट को दस जनवरी से संचालित कर दिया जाएगा. इसके बाद रोज़ाना दिल्ली से अयोध्या के लिए इसी समय पर फ़्लाइट संचालित होगी.
अयोध्या एयरपोर्ट शत प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है. उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कराने का ट्रायल भी किया जा चुका है. इस दौरान एयरक्राफ़्ट को रनवे पर उतारा गया. राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस एयरपोर्ट को पूरी तेरह संचालित कर दिया जाएगा. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एयरपोर्ट का दौरा किया था और सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी.