Ayodhya News: अयोध्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 तारीख को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात देने वाले हैं. प्रभु श्री राम के अयोध्या दौरे के पहले ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि को समर्पित कर दिया गया है. ये एयरपोर्ट आने वाले दिनों में कई कीर्तिमान रचने वाला है. 22 जनवरी की तारीख को बड़ी संख्या में विशेष विमान इस एयरपोर्ट पर उतरने वाले हैं. वहीं पूरे विश्व से करोड़ों राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराने में भी इस एयरपोर्ट की अहम भूमिका रहने वाली है. तमाम राम भक्त इस एयरपोर्ट से होकर रामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे.
अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल के मुताबिक अयोध्या में बने इस महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक और स्थान से कनेक्टिविटी बढ़ने वाली है. पिछले दिनों अयोध्या से दिल्ली व अहमदाबाद की फ़्लाइट कनेक्टिविटी की घोषणा के हुई थी. अब इंडिगो ने मुंबई और अयोध्या के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है, जो 15 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या से मुंबई की सीधी उड़ान से तमाम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी.
दिल्ली व अहमदाबाद के बीच उड़ान की पहले हो चुकी है घोषणा
इंडिगो द्वारा अयोध्या में कल 30 दिसंबर से शुरू होने वाले महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली फ्लाइट की घोषणा कर दी थी . ये फ्लाइट 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या तक रोजाना आवागमन शुरू कर देंगी. दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब 15 तारीख से मुंबई से भी उड़ान शुरू होने वाली है, जिससे मुंबई से राम भक्तों को अयोध्या आने में खास सहूलियत मिलने वाली है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान वे रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं के दौरे की तैयारियों की देखरेख मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ खुद रहे हैं. सीएम योगी आज अयोध्या पर हैं, जहां वे अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कोहरे का येलो अलर्ट, कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार, मौसम विभाग ने दी ये सलाह