UP Politics: बसपा से गठबंधन पर छलका अखिलेश यादव का दर्द, वरुण गांधी को सपा से चुनाव लड़ाने को लेकर बड़ा बयान
Ayodhya News: वरुण गांधी को सपा से चुनाव लड़ाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने खुलकर नहीं बोला. उन्होंने बीजेपी पर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया.
UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) से हुए गठबंधन की टीस अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अभी तक भूले नहीं हैं. मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव का दर्द छलक उठा. आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती (Mayawati) से गठबंधन कर सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने (Opposition Unity) पर पत्रकारों ने सवाल पूछ लिया. अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन की चर्चा को चंडूखाने की गप बताया. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जनता बदलाव चाहती है. बीजेपी को हराने के लिए सवाल यह नहीं है कि कौन दल किसके साथ है. जनता बीजेपी को हराने के लिए मजबूत दल का साथ देगी.
अखिलेश यादव ने पत्रकारों को होमवर्क करने की दी नसीहत
अखिलेश यादव ने पत्रकारों को होमवर्क करने की नसीहद दी. उन्होंने बीजेपी पर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. वरुण गांधी को सपा से चुनाव लड़ाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने खुलकर नहीं बोला. उन्होंने सवाल के जवाब में बस इतना कहा कि मजबूत और अच्छे चेहरे को समाजवादी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ाएगी. आपको याद दिला दें कि 23 जून 2019 को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी.
लोकसभा चुनाव में मायावती से गठबंधन करने का था सवाल
दोनों दलों का गठबंधन टूटने के बाद राजनीतिक नफे नुकसान की चर्चा शुरू हो गई थी. विश्लेषकों का कहना था कि गठबंधन से मायावती की पार्टी को फायदा ज्यादा और सपा को नुकसान हुआ है. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे. विपक्षी दलों की बैठक का उद्देश्य बीजेपी के खिलाफ साझा मंच तैयार करना था. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाली सपा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए ‘चिपको आंदोलन' में माहिर बताया था.