अयोध्याः बाबरी विध्वंस मामले में कल आएगा फैसला, नहीं मौजूद होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, ये है वजह
बाबरी विध्वंस मामले में कल फैसला आएगा. हालांकि, इस दौरान महंत नृ्त्य गोपाल दास मौजूद नहीं रहेंगे. उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है.
अयोध्या, एबीपी गंगा। बाबरी विध्वंस केस में आरोपी नृत्य गोपाल दास फैसले के दिन लखनऊ की विशेष अदालत में मौजूद नहीं रहेंगे. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बनाया है. नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसलिए वह कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. कोर्ट भी सब तरह से समझदार है और सब समझती है.
नृत्य गोपाल दास बाबरी विध्वंस के आरोपी ही नहीं है बल्कि मौजूदा समय में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं. अभी हाल में कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए वापस अयोध्या लाया गया था. उसी समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है और वह किसी से मिल भी नहीं रहे हैं.
ये बताई वजह उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने कहा, 'महाराज जी का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. इसलिए वह कहीं नहीं जाएंगे. उनका जाना आवश्यक नहीं है. शासन- प्रशासन का भी निर्देश है कि महाराज जी अभी कहीं नहीं जाएंगे. डॉक्टर लगातार देखने आ रहे हैं. इलाज कर रहे हैं. इसलिए महाराज जी का जाना अभी उचित नहीं है. कोर्ट भी सब तरह से समझदार है और सब समझती है.'
कल आएगा फैसला गौरतलब है कि बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत 28 वर्ष बाद कल फैसला सुनाएगी. अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा दिया था. इस मामले में अब तक कुल 351 गवाहों की पेशी हुई है. इसके अलावा 600 दस्तावेज भी साक्ष्य के रूप में पेश किए गए हैं. इस मामले में दोषी बनाए गए 49 लोगों में से 17 की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कही ये बात हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, बिना इजाज़त वालों को नहीं मिलेगी एंट्री