Ayodhya Babri Masjid: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मंगलवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. इसके अलावा हिंदूवादी संगठनों के सात-आठ अन्य नेताओं को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित उनके आवासों पर नजरबंद किया गया है. जबकि इससे पहले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने शाही ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था.
मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी है. एसएसपी ने बताया, "मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. पूरे क्षेत्र को सुपर जोन और सेक्टर में बांटकर सिविल पुलिस, PSC, ट्रेफिक अधिकारी लगातार इसमें काम कर रहे हैं. धारा 144 लगी हुई है. मामले में कई लोगों को हमने नजरबंद किया है."
महासभा का एक कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, "शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर मस्जिद सख्त सुरक्षा व्यवस्था है. मस्जिद की तरफ जाने का प्रयास कर रहे महासभा की आगरा इकाई के प्रभारी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है."
उन्होंने कहा, "अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस दिवस पर छह दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था. हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र भी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सक्रिय है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं."