(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya Deepotsav: भगवान राम के स्वागत में दुल्हन जैसी सज रही अयोध्या, इस बार खास है दीपावली
अयोध्या में इस बार भगवान राम के परिसर राम जन्मभूमि में भी दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें लोग वर्चुअल रूप से शामिल हो सकेंगे.
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में इस बार की दीपावली कुछ खास है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ. वैसे तो अयोध्या में चौथी बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के बाद यह पहला दीपोत्सव है. इस बार भगवान राम के परिसर राम जन्मभूमि में भी दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें लोग वर्चुअल रूप से शामिल हो सकेंगे.
इस दोहरी खुशी के मौके को खास करने के लिए दीपोत्सव पर (11 से 13 नवम्बर) अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरी अयोध्या इसकी तैयारियों में जुटी है.
भव्य होगा दीपोत्सव रामनगरी की सीमा में घुसते ही तोरणद्वारों का क्रम जारी हो जाता है. रामायण के प्रसंगों के अनुसार इनकी सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें से कुछ तो अलग-अलग फूलों से सजाए जाएंगे. दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में रोशनी ही रोशनी हो इसके लिए हर खंभे, पुल, गली, मोहल्ले, चौराहों, घाट और मंदिरों की भव्य लाइटिंग की जा रही है. दीपोत्सव के दिन जहां-जहां कार्यक्रम होने हैं उनकी सजावट को नायाब बनाने की तैयारी जोरों पर हैं. इस बात का हरसंभव प्रयास होगा कि दीपोत्सव के दिन दोपहर तीन से रात के आठ बजे तक चलने वाले सभी कार्यक्रमों में एकरूपता दिखे. इस क्रम में मुख्य कार्यक्रम स्थलों के बैकग्राउंड एक जैसे होंगे.
तिलकोत्सव, राजतिलक, सरयू आरती के दौरान वेदपाठी ब्राह्मण अवसर के अनुसार जब मंत्रपाठ करेंगे तो पूरी अयोध्या में सिर्फ वही धुन सुनाई देगी. पूरे कार्यक्रम का बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण होगा.
5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर बनेगा नया कीर्तिमान कोविड-19 का पालन करते हुए अयोध्या में इस बार 5 लाख 51 हजार दिये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए डेढ़ लाख दीपक माटी कला बोर्ड देगा. पिछले साल गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड अयोध्यावासी तोड़ेंगे. इसके लिए अवध विवि के छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई है. दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरी अयोध्या को सजाया जाएगा. इस अयोजन को व्यापक बनाने के लिए पार्षदों का भी सहयोग लिया जाएगा।
महानगर के अलग-अलग वार्डों में दीपक जलाने और साज-सज्जा भी काराई जाएगी. इसे ड्रोन कैमरे से देखा जाएगा. जिस वार्ड की सजावट सबसे खूबसूरत होगी उसे वार्ड के पार्षद को शासन-प्रशासन द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: