अयोध्या: मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. इसी कारण अब बॉलीवुड स्टार्स की नजर उत्तर प्रदेश की तरफ है. प्रदेश में रामोजी राव फिल्म इंडस्ट्रीज से बड़ी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी है. बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार की पहली पसंद अयोध्या बन रही है जिसको लेकर सोमवार को अयोध्या पहुंचे भोजपुरी स्टार गायक रितेश पांडेय ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर रामलला के दरबार में भी माथा टेका.
जहर वाली थाली में छेद कर देना चाहिए
भोजपुरी स्टार गायक रितेश पांडेय ने भी फिल्म जगत फैल रहे ड्रग्स के धंधे को लेकर केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुहिम चलाकर बॉलीवुड से ड्रग्स का सफाया किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस थाली में ड्रग्स जैसा जहर आ जाए उस थाली में छेद कर देना चाहिए.
सोशल मीडिया पर जारी है जंग
पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए रितेश ने कहा कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से टिप्पणी एक दूसरे पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी कोई भी शिकायत लिखित तौर पर पायल घोष ने नहीं दर्ज कराई है. उन्होंने भी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही है जिस पर अनुराग कश्यप ने भी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए ही दी है.
अयोध्या सनातन धर्म की पहचान है
रितेश पांडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही हमारी कामना है. भोजपुरी गायक ने अयोध्या आने पर कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है और सबसे पुराने सनातन धर्म की पहचान है. उन्होंने मंदिर निर्माण के प्रस्ताव और फैसले को लेकर प्रधानमंत्री और माननीय उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद भी दिया.
यह भी पढ़ें