UP News: एमएनएस (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के अयोध्या (Ayodhya) दौरे को लेकर हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है. अयोध्या से बीजेपी (BJP) सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने उनके दौरे के खिलाफ में मोर्चा खोल रखा है. राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या आने वाले हैं, जिसको रोकने के लिए बीजेपी सांसद ने खुला एलान कर दिया है. मनसे प्रमुख को रोकने के लिए बीजेपी सांसद घूम-घूम कर लोगों को लामबंद कर रहे हैं. 


गोंडा में सम्मेलन
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या दौरे से पहले ही रोकने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. सांसद मंगलवार को गोंडा में ठाकरे को रोकने के लिए साधू-संतों का बड़ा सम्मेलन करेंगे. जिसमें उन्हें को रोकने को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में अयोध्या के साधू-संत भी शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में उत्तर भारतीयों के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने की मांग दोहराई जा सकती है. अगर मनसे प्रमुख माफी मांगते हैं, तभी उन्हें अयोध्या में आने दिया जाएगा. लेकिन अगर वे बीजेपी सांसद की मांग के अनुरूप माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें रोकने का प्रयास होगा. 


Champawat By-Election: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन के बाद टटोला जनता का नब्ज, किये विकास के बड़े वादे


कब होना है दौरा?
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को अयोध्या दौरा है. वहीं माना जा रहा है कि वे इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकते हैं. ठाकरे के अयोध्या आने को लेकर बीजेपी सांसद ने मोर्चा खोल रखा है. माना जा रहा है कि साधू-संतों के साथ ही बीजेपी सांसद उनके अयोध्या दौरे के दौरान जमकर विरोध करेंगे. बीजेपी सांसद ने सीएम योगी से भी मनसे प्रमुख से नहीं मुलाकात करने की अपील की है. इससे पहले बीजेपी सांसद का राज ठाकरे के दौरे का विरोध करने वाला पोस्टर भी अयोध्या में लगा हुआ देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


हादसे से लिया सबक, अब Yamuna Expressway पर इन जिलों में खुलेंगे चार नए थाने, सरकार को भेजा प्रस्ताव