UP News: अयोध्या (Ayodhya) में एक युवक की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां यह घटना हुई है वहां से रिकाबगंज पुलिस चौकी लगभग 250 मीटर दूर है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सोमवार रात युवक का रिक्की सिंह नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. हत्या की घटना में पुलिस ने रिक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मामले में दो और लोगों की संलिप्तता पाई गई है जिनकी तलाश की जा रही है. 


घर के चौखट पर मिली लाश


मृतक युवक का नाम सौरभ उर्फ गोले सिंह था. बताया जाता है कि वह जिला अस्पताल के साइकिल स्टैंड पर काम करता था. उसका घर पास ही है जिसमें वह अपने भाई गौरव के साथ रहता था. सौरभ का खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह उसके घर की चौखट पर पाया गया. उसके सर पर चोट के कई निशान थे. ईंट के टुकड़े भी कुछ दूर पर पड़े हुए थे जिस पर भी खून लगा हुआ था इसीलिए पुलिस का मानना है कि हत्या में ईंट का इस्तेमाल किया गया है. 


Moradabad News: कैदियों के बच्चों के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल, खेलने-कूदने के लिए बनाए गए चिल्ड्रन पार्क


24 घंटे के अंदर धराया आरोपी


पुलिस सूत्रों की माने तो मामले में गिरफ्तार रिक्की सिंह के कपड़े पर खून के छींटे मिले हैं जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है जिससे पुख्ता सबूत जुटाए जा सके. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.


उन्होंने बताया कि आज सवेरे सूचना मिली थी रिकाबगंज चौकी के पास पवन बिल्डिंग में सौरभ सिंह की हत्या कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सौरभ सिंह का अर्जित सिंह उर्फ रिक्की सिंह से झगड़ा हुआ था उसी ने संभवत घटना को अंजाम दिया है. अर्जित सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 


ये भी पढ़ें -


Noida Covid Update: कोरोना मामले में दिखी थोड़ी राहत, 24 घंटे में दर्ज किए गए 100 से कम मामले