(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राम मंदिर के लिए कितना जमा हुआ पैसा, चंपत राय बोले- अभी नहीं मिला सही आंकड़ा
राम मंदिर निर्माण के लिए कुल कितनी राशि ट्रस्ट के खाते में आई है इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कुल कितना पैसा जमा किया गया है इसका टोटल नहीं आ पाया है.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कुल कितनी ट्रस्ट के खाते में आई है इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि तीन बैंकों में ट्रस्ट के अकाउंट हैं. बैंक की भारत भर में 46000 ब्रांच हैं. कार्यकर्ताओं ने कुल कितना पैसा जमा किया है इसका अभी सही टोटल नहीं आ पाया है, जल्दी ही इसके ठीक-ठीक आंकड़े आ जाएंगे.
इस बात की जानकारी नहीं चंपत राय ने इस बात का पूरी तरह खंडन किया है कि बहुत सारे ऐसे चेक हैं जिनकी राशि का भुगतान किसी न किसी त्रुटि के कारण ट्रस्ट के अकाउंट में नहीं हो पाया है. चंपत राय ने इसको पूरी तरह गपबाजी बताते हुए कहा कि या बड़ी सामान्य बात है. लेकिन, 46000 ब्रांच में कब कहां कौन से चेक त्रुटिपूर्ण आए इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ट्रस्ट का कार्यक्रम 200 प्रतिशत पारदर्शी है चंपत राय ने साफ तौर पर कहा कि निधि समर्पण का ट्रस्ट का कार्यक्रम 200 प्रतिशत पारदर्शी है और विदेशों में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संकलन का फिलहाल कोई अभियान भी नहीं चलाया जाएगा. जब सारी औपचारिकता और इस बारे में बने कानून का पालन हो जाएगा, उसके बाद ही ऐसा कुछ होगा. कोई भी किसी कानून का उल्लंघन नहीं करेगा. उन्होंने साफ किया की जो त्रुटिपूर्ण चेक जमा होने के कारण उनके क्लियर ना होने को लेकर अलग-अलग संख्या मीडिया में आ रही है वो भ्रामक है और किसी भी तरह से भरोसेमंद नहीं है, उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: