Ayodhya Deepotsav 2023: CM योगी ने भगवान राम का किया राज्याभिषेक, बोले- देश का अनूठा कार्यक्रम बना दीपोत्सव
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्यावासियों और प्रदेशवासियों को दीपावली दीपोत्सव की शुभकामनायें दी. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सात साल पहले की घटना को याद किया.
UP News: प्रभु राम के स्वागत में अयोध्या (Ayodhya) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सातवें दीपोत्सव (Deepotsav) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भगवान राम का सांकेतिक राज्याभिषेक किया. मुख्यमंत्री योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, संत समाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारिख ने भी राम दरबार का तिलक किया. प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का सौ से अधिक देशों में लाइव प्रसारण हुआ. कार्यक्रम में 54 देशों के राजनयिक भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्यावासियों और प्रदेशवासियों को दीपावली दीपोत्सव की शुभकामनायें दी. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम के वनवास को स्मरणीय बनाने और राज्याभिषेक को जीवंत करने पर धन्यवाद किया.
आज दीपोत्सव अनूठा कार्यक्रम बना-CM योगी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सात साल पहले दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू करने के लिए असमंजस की स्थिति थी. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के आधार पर देश का अनूठा कार्यक्रम बन गया है. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम के साक्षी बने थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो माह में रामलला 500 वर्ष बाद विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में इस समय तीस हजार 500 करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. आने वाले समय में करीब 50 हजार से ज्यादा की हो जाएगी.
अयोध्या में रोजगार के असीम अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या आंदोलन सदी का सबसे बड़ा सांस्कृतिक अभियान रहा है. विश्व हिंदू परिषद से लेकर गोरक्ष धाम सबका आंदोलन में योगदान रहा है. अयोध्या वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री मोदी का रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आगमन पर दीपोत्सव की तरह स्वागत होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी दीपोत्स्व कार्यक्रम को जारी रखा गया. फ्री में अनाज, फ्री में वैक्सीन प्रधानमंत्री मोदी ने दिया. उन्होंने कहा कि भेदभाव के बिना शासन का लाभ पहुंचाया गया.
मकर संक्रांति के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा होने जा रही है. उन्होंने अयोध्या के विकास में संतों की भूमिका को भी सराहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव का आयोजन समाज के हर तबके को जोड़ने का संदेश देता है. भगवान राम ने वनवास के दौरान निषाद को जोड़ा, जंगल में वनवासियों गिरवासियों को गले लगाया, शबरी के झूठे बेर खाये. अयोध्या लौटने पर रामराज्य के सपने को साकार किया. राज्याभिषेक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल ने लोकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया.
राम केवल मनुष्य तक सीमित नहीं थे-राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय पर्व हमें परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाने का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से लगातार सातवीं बार दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अवध के हर घर में रामायण पाठ होता है. रामलीला की परम्परा आज भी जीवंत है. उन्होंने कहा कि श्रीराम केवल मनुष्य तक सीमित नहीं थे. जटायु को पिता तुल्य मानकर उनका अंतिम संस्कार किया.
उन्होंने वनवासियों गिरवासियो को भी जीना सिखाया. 14 वर्षों में 12 वर्ष उन्होंने वन में ही बिताया. अंतिम दो वर्षो में उन्होंने युद्ध लड़ा. राज्यपाल ने कहा कि श्रीराम का अलौकिक चरित्र व्यक्तित्व निर्माण में सहायक है. श्रीराम का जीवन जन कल्याण के लिए प्रासंगिक है. राज्यपाल ने सरयू आरती की महिमा का बखान किया. उन्होंने पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम आत्मनिर्भर बनें और लोकल प्रोडक्ट को खरीदें.
UP News: गोंडा में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का एक्शन, 4 हजार किलो मिलावटी पदार्थ जब्त