Ayodhya: राम मंदिर के निर्माण कार्य में आएगी तेजी, सीएम योगी ने दिए 24 घंटे काम के निर्देश, कहा- 'तीन शिफ्ट में करें..'
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर को 2024 की शुरुआत में श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा और इसे देखते हुए सरकार ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने के आदेश दिए हैं.
CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अयोध्या (Ayodhya) का दौरा किया और राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण स्थल भी पहुंचे. सीएम योगी ने काम की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समय से परियोजना पूरा करने के लिए 24 घंटे काम किया जाए और इसके लिए कामगारों की तीन शिफ्ट बनाई जाए. उसी अनुसार कामगारों की संख्या बढ़ाई जाए.
सीएम योगी ने कहा, 'भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अपने तय समय सीमा के अंदर आगे बढ़ रहा है. मुझे भी मौके जाकर उनके भौतिक सत्यापन करने का अवसर मिला. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं जिस तरह समयबद्ध तरीके से और तेजी के साथ अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है, अगले एक साल के अंदर अयोध्या वास्तव में एक सुंदरतम नगरी के रूप में देश और दुनिया के सामने होगी. इन कार्यों को तेज करने और विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कहा गया है.'
बरसात के मौसम पर नजर रखते हुए काम करने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैन पावर बढ़ाने के साथ-साथ तीन शिफ्ट में काम करने की जरूरत है. बरसात के दौरान दो-तीन महीने में किसी प्रकार की कोई बाधा भी आती है तब भी विकास के काम को समय से पूरा किया जा सके. नए घाट से श्रीराम जन्मभूमि फिर वहां से आगे लखनऊ-अयोध्या हाईवे को जोड़ने के लिए श्रीराम पथ का निर्माण हो रहा है.' सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों के पुनर्वास, हर घर नल योजना से जल पहुंचाने और सरयु का पानी ट्रीट करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया और वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जुलाई 2023 तक अयोध्या का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसे ही लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करेगी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-